RCB vs CSK Highlights: रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराया, प्लेऑफ के करीब पहुंची बेंगलुरु

Royal Challengers Bengaluru
प्रतिरूप फोटो
IPL X
Kusum । May 3 2025 11:46PM

आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन चेज किया लेकिन टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना पाई।

 शनिवार को आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन चेज किया लेकिन टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना पाई। वहीं आरसीबी की ये आठवीं जीत है और अब वह प्लेऑफ के करीब है। जबकि चेन्नई की ये 9वीं हार है। 

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को रशीद और आयुष ने अच्छी शुरुआत दिलाई। रशीद 11 गेंद में 14 रन ही बना सके। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप हुई। सैम कर्रन को लुंगी एनगिडी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 गेंद में पांच र बनाए। रविंद्र जडेजा और आयुष के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी हुई। आयुष ने 48 गेंद में 94 रन की पारी खेली। डेवाल्ड ब्रेविस खाता भी नहीं खोल पाए। दोनों की लुंगी ने एक ही ओवर में चलता किया। धोनी ने 8 गेंद में 12 रन बनाए। रविंद्र जडेजा 45 गेंद में 77 रन बनाकर नाबाद लौटे। तो शिवम दुबे ने तीन गेंद में आठ रन बनाए। चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे। लेकिन यश दयाल ने धोनी को आउट करने के साथ सिर्फ 11 रन ही दिए। 

वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की अच्छी शुरुआत हुई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी हुई। जैकब 33 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने 33 गेंद में 62 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और इतने ही छक्के लगाए। देवदत्त पडिक्कल को पथिराना ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 15 गेंद में 17 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 7 रन बनाए। कप्तान रजत पाटीदार 15 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए। रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद में नाबाद 53 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और चार चौके लगाए। चेन्नई की तरफ से मथीशा पथिराना ने 3 विकेट झटके, जबकि नूर अहमद और सैम कर्रन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़