IPL 2025: संजू सैमसन की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, इस टीम के खिलाफ खेलते आएंगे नजर

Sanju Samson
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 3 2025 6:13PM

अब संजू सैमसन की वापसी पर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स को अपना अगला मैच 4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। इसमें संजू सैमसन नजर नहीं आएंगे लेकिन इसके बाद 12 मई को चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में उनकी वापसी हो सकती है। सैमसन की रिकवरी उम्मीद से ज्यादा अच्छी हो रही है।

संजू सैमसन के लिए आईपीएल 2025 का सफर अभी तक अच्छा नहीं रहा। सीजन की शुरुआत में ही उन्हें तीन मैच इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने पड़े थे क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे और फिर उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी। इसी कारण से उन्हें बीसीसीआई की तरफ से सिर्फ बल्लेबाजी की इजाजत मिली थी। हालांकि, इसके बाद वह फिट घोषित कर दिए गए और दोबारा रॉयल्स की कमान संभाली। लेकिन 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर इंजरी का शिकार हो गए और तब से वह बाहर हैं। 

वहीं अब संजू सैमसन की वापसी पर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स को अपना अगला मैच 4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। इसमें संजू सैमसन नजर नहीं आएंगे लेकिन इसके बाद 12 मई को चेन्नई के  खिलाफ मुकाबले में उनकी वापसी हो सकती है। सैमसन की रिकवरी उम्मीद से ज्यादा अच्छी हो रही है। इसी कारण से ये खिलाड़ी एमएस धोनी की टीम के खिलाफ होने वाले मैच को वापसी के लिए टारगेट कर रहा है। 

माना ये भी जा रहा था कि संजू शायद शेष सीजन में खेलते नजर ना आएं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसन अपेक्षा से बेहतर तरीके से ठीक हो रहे हैं। वह एक्शन में लौटने के लिए बेहद उत्सुक हैं और सोमवार को चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ आरआर टीम की कप्तानी कर सकते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़