IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी खबर, ये धाकड़ खिलाड़ी चोट से उबरा, अब मचाएगा तूफान

sunrisers hyderabad
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 15 2025 12:40PM

नितीश ने बीसीसीआई सेंटर ऑप एक्सीलेंस में यो-यो टेस्ट सहित सभी फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं और फिजियो ने उन्हें खेलने की अनुमति दे दी है। आंध्र प्रदेश के 21 वर्षीय क्रिकेटर भारत के लिए 22 जनवरी को ईडन गार्डन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में खेला था, लेकिन उन्होंने उस मैच में बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं की थी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्ट को होना है। इससे पहले क्वाया मारन की फ्रेंचाइजी के लिए अच्छी खबर आई है। जनवरी से मैदान से दूर ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी साइड स्ट्रेन से उबरने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

पीटीआई के हवाले से नितीश ने बीसीसीआई सेंटर ऑप एक्सीलेंस में यो-यो टेस्ट सहित सभी फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं और फिजियो ने उन्हें खेलने की अनुमति दे दी है। आंध्र प्रदेश के 21 वर्षीय क्रिकेटर भारत के लिए 22 जनवरी को ईडन गार्डन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में खेला था, लेकिन उन्होंने उस मैच में बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं की थी।

चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले नितीश ने नेट पर अभ्यास किया, लेकिन साइड स्ट्रेन के कारण वह उस मैच और पांच मैचों की सीरीज से बाहर हो गए। पिछले साल खिलाड़ियों की मेगा ऑक्शन से पहले हैदराबाद की टीम ने नितीश को 6 करोड़ रुपये में रिटने किया था। 

नितीश ने 2024 में 13 मैचों में 143 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे। उन्होंने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी प्रभावित किया था। इसमें मेलबर्न में चौथे टेस्ट में 114 रनों की पारी सहित कई अहम योगदान दिए थे। नितीश जल्द ही सनराइजर्स की टीम से जुड़ेंगे। टीम 23 मार्च को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के  खिलाफ अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत करेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़