IPl 2025: आईपीएल मैचों की टिकट को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब और कैसे खरीद सकते हैं Ticket

IPl 2025
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 17 2025 5:21PM

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। ये टूर्नामेंट 22 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा। जिसमें 10 टीमें भाग लेंगी और मुकाबलों के लिए 13 मैदानों का चयन किया गया है। सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। ये टूर्नामेंट 22 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा। जिसमें 10 टीमें भाग लेंगी और मुकाबलों के लिए 13 मैदानों का चयन किया गया है। सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। 

फिलहाल आईपीएल के लिए फैंस के अंदर उत्साह दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अभी तक बीसीसीआई ने टिकट बुकिंग की प्रक्रिया के संबंध में कोई डिटेल जारी नहीं की है, लेकिन पिछले सीजनों की तरह अधिकांश टिकटों की बिक्री ऑनलाइन की जाएगी। फैंस टीमों की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर पेटीएम, बुक माय शो जैसे प्लेटफॉर्म से टिकट खरीद पाएंगे। 

आईपीएल 2025 के लिए टिकटों की बिक्री फरवरी महीने के अंत या फिर मार्च से शुरू हो सकती है। पहले भी बीसीसीआई इसी समय पर टिकटों को उपलब्ध करता आया है। कई सारी टीमों ने अभी से अपने मैचों के लिए प्री-रिजस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार टिकटों की कीमत स्टेडियम और उनमें मौजूद स्टैंड्स के हिसाब से तय की जाएगी। बताया जा रहा है कि जनरल स्टैंड में सीटों की कीमत 800-1500 रुपये के बीच हो सकती है। प्रीमियम सीटों की कीमत 2000-5000 रुपये के बीच होगी। वीआईपीए और एग्जीक्यूटिव बॉक्स में एक सीट की कीमत 6000-20,000 रुपये के बीच होगी। जबकि कॉर्पोरेट बॉक्स में बैठने के लिए एक व्यक्ति को एक सीट केलिए 25-50 हजार के बीच कीमत चुकानी पड़ सकती है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़