जीत के बाद कोहली ने किया वादा, बेंगलुरु में गूंजेगा आईपीएल की ट्रॉफी का जश्न

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 4 2025 1:11PM

18 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता। इस जीत के हीरो और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने इस खास पल को अपने पूर्व साथियों, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को समर्पित किया। उनकी आंखों में आंसू थे, और दिल में एक ऐसी भावना थी जो हर आरसीबी फैंस के दिल को छू गई।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ऐतिहासिक थी। 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता। इस जीत के हीरो और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने इस खास पल को अपने पूर्व साथियों, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को समर्पित किया। उनकी आंखों में आंसू थे, और दिल में एक ऐसी भावना थी जो हर आरसीबी फैंस के दिल को छू गई। 

विराट ने भावुक होकर कहा कि, हमारी टीम में इतनी प्रतिभा थी, इतनी आक्रामकता थी लेकिन हम कभी उस आखिरी लाइन को पार नहीं कर पाए। हम सबके दिल में ये दर्द था, क्योंकि हमने इस फ्रेंचाइजी को अपने जीवन के सुनहरे साल दिए। मैं, एबी और क्रिस हमने आरसीबी के लिए अपना दिल और आत्मा झोंक दी थी। आज ये जीत 10 गुना ज्यादा खास है, क्योंकि ये दोनों आज यहां हमारे साथ हैं। 

साथ ही कोहली ने कहा कि जब हम बेंगलुरु पहुंचेंगे तब इस जीत का आरसीबी जश्न शहर के साथ मनाएंगे। विराट कोहली ने कहा कि, और उनकी आवाज में गर्व और जोश की चमक साफ झलक रहा था। किंग कोहली जब ड्रेसिंग रूप में दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के साथ दाखिल हुए तो माहौल में एक अलग ही उमंग था। उन्होंने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी बेहतरीन नेतृत्व क्षमता ने टीम को एकजुट किया। रजत ने न सिर्फ रणनीति बनाई, बल्कि मैदान पर हर खिलाड़ी को प्रेरित कर इस ऐतिहासिक पहली ट्रॉफी तक पहुंचाया। कोहली का चेहरा गर्व से चमक रहा था जैसे वो कह रहे हों ये जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं बल्कि बेंगलुरु के सपनों का उत्सव है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़