यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने लगाई सबसे बड़ी बोली, यहां जानें कीमत

Rajasthan Royals bid of 25 million pound to buy yorkshire country club
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 7 2023 3:11PM

यॉर्कशायर काउंटी क्लब को खरीदने के लिए आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने सबसे बड़ी बोली लगाई है।

राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब के लिए करोड़ों रुपयों की बोली लगाई है। वहीं अगर राजस्थान रॉयल्स इस क्लब को खरीदने में सफल हो जाता है तो वो काउंटी क्लब का मालिकाना हक रखने वाली दूसरी विदेशी फ्रेंचाइजी बन जाएगी। 

बता दें कि, आईपीएल फ्रेंचाइजी ने काउंटी क्लब को खरीदने के लिए 25 मिलियन पाउंड की बोली लगाई है। जिससे सदस्य क्लब के रूप में उनके 160 साल पूरे हो जाएंगे। वहीं इस रकम को भारतीय रुपये में बात करें तो ये 259 करोड़ रुपये की बोली है। 

वहीं मेल स्पोर्ट की एक रिपोर्ट में पिछले हफ्ते खुलासा हुआ था कि यॉर्कशायर पूर्व चेयरमैन कॉलिन ग्रेव्स के पारिवारिक ट्रस्ट के 15 मिलियन का भुगतान करने के लिए पैसे जुटाने के लिए हेडिंग्ले को न्यूकैसल के पूर्व मालिक माइक एशले को बेचने पर विचार कर रहा है।  

उन्होंने अन्य आईपीएल फ्रेंचाइजी और सऊदी अरब के राजकुमार बद्र बिन अब्दुल्ला बिन मोहम्मद बिन फरहान अल सऊद से कर्ज लेने के बारे में भी बातचीत की।  वहीं अगर राजस्थान रॉयल्स अधिकार लेने में सफल हो जाती है तो उनका हेडिंग्ले पर पूरी तरह से नियंत्रण हो जाएगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़