MS Dhoni की सलाह खिलाड़ियों ने नहीं मानी, बीच मैदान में गुस्से में लाल हुए माही

MS Dhoni
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 26 2025 5:24PM

10वें ओवर के दौरान गुजरात ने शिवम दुबे के ओवर में 18 रन बनाए। साई सुदर्शन और शाहरुख खान की जोड़ी शानदार साझेदारी कर रही थी और मैदान पर लगातार चौके लग रहे थे। जैसे ही ओवर खत्म हुआ, एमएस धोनी निराश दिखे, क्योंकि उनके कोई भी सलाह और निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था। खास तौर से मथीशा पथिराना और शिवम दुबे से धोनी नाराज थे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को गुजरात टाइटंस पर 83 रन की विशाल जीत दर्ज कर आईपीएल 2025 अभियान का शानदार अंत किया। मैच से पहले बल्लेबाजी का फैसला चुनने के बाद पांच बार के चैंपियन ने 20 ओवरों में 230 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली। 

इसके बाद जीटी लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच पाई और 147 रनों पर ढेर हो गई। मैच में हावी रहने के बावजूद एक ऐसा पल भी सामने आया, जब सीएसके के कप्तान एमएस धोनी अपने टीममेट पर गुस्सा हो गए। 

दरअसल, 10वें ओवर के दौरान गुजरात ने शिवम दुबे के ओवर में 18 रन बनाए। साई सुदर्शन और शाहरुख खान की जोड़ी शानदार साझेदारी कर रही थी और मैदान पर लगातार चौके लग रहे थे। जैसे ही ओवर खत्म हुआ, एमएस धोनी निराश दिखे, क्योंकि उनके कोई भी सलाह और निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था। खास तौर से मथीशा पथिराना और शिवम दुबे से धोनी नाराज थे। 

जब रवींद्र जडेजा 11वां ओवर फेंकने आए और इस बार धोनी ने फील्ड में कुछ बदलाव किए और उनकी रणनीति तुरंत काम कर गई। ओवर की पहली ही गेंद पर जडेजा ने शाहरुख को अपने जाल में फंसाया। जिन्होंने एक शॉट खेला और शॉर्ट थर्ड मैन पर पथिराना को कैच दे बैठे। 

तीन गेंदों के बाद जडेजा ने सुदर्शन को आउट किया। इस दौरान कमेंटेटरों ने तुरंत इस पाल को देखा और धोनी की शानदार कप्तानी के लिए उनकी सराहना भी की। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़