IPL Auction 2022 । ईशान किशन पर हुई पैसों की बरसात, मुंबई ने 15.25 करोड रुपए में खरीदा

ishan kishaan
अंकित सिंह । Feb 12 2022 4:53PM

ईशान किशन को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने बोलियां लगाई। आखिरकार मुंबई इंडियंस में ही ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया।

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन आज आईपीएल के लिए हुई नीलामी प्रक्रिया में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं। ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर से 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा। आज की नीलामी प्रक्रिया में ईशान किशन को लेकर जबरदस्त दीवानगी दिखाई दी। ईशान किशन के लिए बोली दो करोड़ रुपए से शुरू हुई थी। ईशान किशन को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने बोलियां लगाई। आखिरकार मुंबई इंडियंस में ही ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया। इसके साथ ही ईशान किशन युवराज सिंह के बाद ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। युवराज सिंह को 16 करोड़ मिले थे।

इससे पहले भारत के स्टायलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के पहले दिन शनिवार को टीमों में अपेक्षा के अनुरूप काफी होड़ रही और आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 12 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा। भारत के तेज गेंदबाज और पिछले आईपीएल सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने फिर 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीद लिया है। केकेआर ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी सात करोड़ 25 लाख रूपये में फिर खरीदा जबकि पिछली बार वह 15 करोड़ रूपये में बिके थे। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2022: मिस्टर आईपीएल का टूटा दिल, ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं लगाई बोली

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने नौ करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा। वहीं भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी पंजाब ने आठ करोड़ 25 लाख रूपये में खरीद लिया। अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ रूपये में और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आठ करोड़ रूपये में खरीदा। भारत के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स ने पौने आठ करोड़ रूपये में खरीदा। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस ने पौने सात करोड़ रूपये में और क्विंटोन डिकॉक को लखनऊ जाइंट्स ने इसी दाम पर खरीदा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़