IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने

Jasprit Bumrah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 10 2025 4:15PM

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपना 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वह भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कम से कम 50-50 मैच खेले हैं। इस कड़ी में बुमराह एमएस धोनी, विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

जसप्रीत बुमराह भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कम से कम 50-50 मैच खेले हैं। भारत बनाम वेस्टइंडीज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट बुमराह का 50वां टेस्ट है। इस कड़ी में बुमराह एमएस धोनी, विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।     

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये जसप्रीतबुमराह का टेस्ट करियर का 50वां मैच है। इससे पहले खेले 49 टेस्ट मैचों में उन्होंने 222 विकेट अपने नाम किए हैं। टेस्ट में वह 15 बार फाइव विकेट हॉल कर चुके हैं। 

31 वर्षीय बुमराह ने 2016 में वनडे में डेब्यू किया था उसी समय उन्हें टी20में भी डेब्यू का मौका मिला था। इसके 2 साल बाद उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला। जस्सी ने 50 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 89 वनडे और 75 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। 

89 वनडे में उन्होंने 149 विकेट अपने नाम किए हैं 75 टी20 में उनके नाम 96 विकेट हैं। वनडे में वह 5 बार फाइव विकेट हॉल कर चुके हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़