IND vs PAK Final: जसप्रीत बुमराह ने हारिस राऊफ के फाइटर जेट की क्रैश लैंडिंग कराई, देखें बेहतरीन वीडियो

Jasprit Bumrah brutally trolled haris Rauf
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 28 2025 10:17PM

दरअसल, हारिस राऊफ ने भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले के दौरान फाइटर जेट की क्रैश लैंडिंग का जेस्टर कर भारतीयों को ट्रोल करने की कोशिश की। जिसके जवाब में अब बुमराह ने राऊफ को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। खिताबी मुकाबले में बुमराह ने जैसे ही राऊफ को आउट किया उन्होंने फाइटर जेट की क्रैश लेंडिंग का जेस्चर कर उन्हें ट्रोल किया।

दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के हारिस राऊफ को जमकर ट्रोल किया। दरअसल, हारिस राऊफ ने भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले के दौरान फाइटर जेट की क्रैश लैंडिंग का जेस्टर कर भारतीयों को ट्रोल करने की कोशिश की। जिसके जवाब में अब बुमराह ने राऊफ को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। खिताबी मुकाबले में बुमराह ने जैसे ही राऊफ को आउट किया उन्होंने फाइटर जेट की क्रैश लेंडिंग का जेस्चर कर उन्हें ट्रोल किया। 

जसप्रीत बुमराह ने हारिस राऊफ का शिकार पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में किया। ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने राऊफ को बोल्ड कर ये जेस्टर कर विकेट का जश्न मनाया। 

दरअसल, हारिस राऊफ के खिलाफ आईसीसी ने इस जेस्चर के कारण एक्शन लिया और उन पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया। अब बुमराह पर भी आईसीसी एक्शन ले सकता है। 

भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने बेहतरीन शुरुआत दी थी। वहीं निर्धारित 20 ओवर में पाकिस्तान ने 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस दौरान भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़