साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो रूट ने ODI में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड किया ध्वस्त

Joe Root
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 8 2025 4:55PM

जो रूट ने इतिहास रचा और फिर इंग्लैंड टीम में भी इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। रूट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 96 गेंद में 100 रनों की पारी खेली। अपनी शतकीय पारी के दौरान रूट ने 6 चौके लगाए। वनडे क्रिकेट में रूट का ये 19वां शतक रहा। इसके साथ ही जो रूट ने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त किया है।

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को तीसरा वनडे मैच खेला गया। इस मुकाबले में पहले जो रूट ने इतिहास रचा और फिर इंग्लैंड टीम में भी इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। रूट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 96 गेंद में 100 रनों की पारी खेली। अपनी शतकीय पारी के दौरान रूट ने 6 चौके लगाए। वनडे क्रिकेट में रूट का ये 19वां शतक रहा। इसके साथ ही जो रूट ने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। 

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 19 शतक लगाने के मामले में रूट ने अब सचिन को पछाड़ दिया है। सचिन ने वनडे में 194 पारियो में 19 शतक लगाए थे। वहीं रूट ने ये कारनामा सिर्फ 172वीं पारी में ही कर दिया। रूट अब वनडे में सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। इस रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर पाकिस्तान के बाबर आजम का नाम है। बाबर ने सिर्फ 102 पारियों में ही 19 शतक लगा दिए। 

वहीं अब बात करते हैं कि इंग्लैंड टीम ने भी रविवार को बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। इंग्लिश टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में 414 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर दक्षिण अफ्रीका को महज 72 रनों पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड ने तीसरा वनडे 342 रनों से जीता। वनडे क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़