साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी Keshav Maharaj ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में किया ये बड़ा कारनामा

Keshav Maharaj
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 30 2025 4:36PM

केशव महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान हासिल किया है। केशव महाराज ने टेस्ट में 200 विकेट ले लिए हैं। ऐसा करने वाले वो पहले साउथ अफ्रीका स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। केशव महाराज का कनेक्शन भारत से भी है। इनके पूर्वज पहले इंडिया में ही रहते थे।

साउथ अफ्रीका टीम के मौजूदा कप्तान केशव महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान हासिल किया है। दरअसल, केशव महाराज ने टेस्ट में 200 विकेट ले लिए हैं। ऐसा करने वाले वो पहले साउथ अफ्रीका स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। 

केशव महाराज पिछले 9 सालों से साउथ अफ्रीका टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। 35 साल का ये खिलाड़ी टीम में लीड स्पिन गेंदबाज के तौर पर है। डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा चोटिल हो गए थे। जिसके कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की कमान केशव महाराज को सौंपी गई है। अब केशव महाराज ने टेस्ट करियर में 200 विकेट हासिल कर लिए हैं। 

केशव महाराज जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में अपना 59वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस सीरीज में केशव महाराज ने 200वां विकेट लिया है। केशव वनडे में 48 मैचों में 58 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं टी20 में साउथ अफ्रीका टीम के इस स्पिन गेंदबाज ने 39 मैचों में 38 विकेट झटके हैं। 

साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 251 रनों पर ऑल आउट हो गई। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़