KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स- सनराइजर्स हैदराबाद मैच, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों की टक्कर

KKR vs SRH ipl 2024
Social Media
Kusum । Mar 23 2024 3:39PM

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। साथ ही इस मुकाबले में सबकी नजर केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर पर होंगी। दरअसल, पिछले साल चोटिल होने के कारण श्रेयस अय्यर कप्तानी नहीं कर सके। इस बार वो आईपीएल में वापसी कर रहे हैं।

शनिवार को आईपीएल 2024 के दूसरे हेडर में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। वहीं ये मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। साथ ही इस मुकाबले में सबकी नजर केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर पर होंगी। दरअसल, पिछले साल चोटिल होने के कारण श्रेयस अय्यर कप्तानी नहीं कर सके। इस बार वो आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। 

इसके अलावा आईपीएल इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों की टक्कर भी देखी जाएगी। जहां एक तरफ पैट कमिंस, जो पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते नजर आएंगे। दूसरी ओर मिचेल स्टार्क, जो केकेआर की तरफ से उतरेंगे। 

स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें आईपीएल 2024 नीलामी में केकेआर ने 24.75 करोड़ में खरीदा था जबकि कमिंस को हैदराबाद ने 20.5 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। ऐसे में इन दो खिलाड़ियों पर भी सबकी नजरें होंगी।

दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन

केकेआर- वेंकटेश अय्यर, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। 

SRH- अभिषेक शर्मा/ मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमरा, मयंक मार्केंडेय, उमरान मलिक।

All the updates here:

अन्य न्यूज़