पांच बार की आईपीएल चैंपियन ने टेक दिए डिफेंडिंग चैंपियन के आगे घुटने, MI और GT के बीच खेले गए मैच में ये था टर्निंग पॉइंट

gujarat vs mumbai
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 26 2023 12:04PM

अभिनव मनोहर और डेविड मिलर के बीच 35 गेंद में 71 रन की साझेदारी के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद नूर अहमद और राशिद खान की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस को 55 रन से शिकस्त दी।

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस ने इस सीजन का अपना सबसे बड़ा स्कोर मुंबई इंडियंस से खिलाफ खेलते हुए अपने घरेलू मैदान में बनाया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शानदार जीत दर्ज की और 55 रनों के बड़े अंतर से मुंबई इंडियंस को मात दी। गुजरात की इस जीत के हीरो रहे अफगानिस्तानी स्पिनर नूर अहमद और राशीद खान जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की, जिसके सामने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिक नहीं सके।

इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस टूर्नामेंट में गुजरात की ये पांचवी जीत थी। बता दें कि ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा था, जिसमें मुंबई की टीम के गेंदबाज बेड़ागर्क करते दिखे। इसके बाद बल्लेबाजों ने भी कोई खास कमाल नहीं किया। एक के बाद एक लगातार बल्लेबाज आउट होते गए। ऐसा लग रहा था मानों टीम के बल्लेबाजों को कहीं और जाने की जल्दी है इसलिए वो क्रीज पर रुक ही नहीं रहे। वहीं गुजरात टाइटंस के लिए अफगानिस्तानी स्पिनर नूर अहमद और राशीद खान ने बेहतरीन खेल दिखाया।

बता दें कि अभिनव मनोहर और डेविड मिलर के बीच 35 गेंद में 71 रन की साझेदारी के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद नूर अहमद और राशिद खान की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस को 55 रन से शिकस्त दी।

मैन ऑफ द मैच मनोहर ने 21 गेंद में 42 रन की पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए जबकि मिलर ने 22 गेंद में दो चौके और चार छक्के की मदद से 46 रन बनाये। आखिरी ओवरों में राहुल तेवतिया ने पांच गेंद में तीन छक्के की मदद से नाबाद 20 रन का योगदान दिया। मगर गुजरात टाइटंस ने 14 ओवर में चार विकेट गंवाकर 113 रन बनाए थे। इसके बाद उम्मीद थी कि छह ओवर में गुजरात 170-180 रन बना सकेगी। मगर मुंबई के गेंदबाजों ने इसके बाद बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और गुजरात के बल्लेबाजों ने इसका जमकर फायदा उठाया। बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों की धुलाई की।

इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी। मुंबई की टीम के गेंदबाजों और फिल्डरों ने इतना खराब प्रदर्शन किया कि अंतिम 4 ओवर में गुजरात टाइटंस ने 77 रन बनाए। ये अंतिम चार ओवर काफी महत्वपूर्ण रहे, जिससे गुजरात की टीम को जीत मिली। अगर मुंबई इन ओवरों में दमदार फिल्डिंग करती तो शायद गुजरात इस सीजन का सर्वाधिक स्कोर खड़ा नहीं कर पाती और मुंबई की टीम इतने बड़े अंतर से हार का सामना नहीं करती।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़