खिताब जीतने का सपना चकनाचूर होने के बाद फूट-फूटकर रोए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स

IPL

बहुत कम मौके ऐसे हैं जब विराट कोहली को मैदान पर रोते हुए देखा गया है। आपको बता दें कि साल 2016 में विराट कोहली की टीम फाइनल में हार गई थी लेकिन विराट कोहली इतना ज्यादा भावुक नहीं हुए थे जितना बीती रात को देखा गया। विराट के साथ-साथ एबी डिविलियर्स भी रोते हुए दिखाई दिए।

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हाथों मिली हार के बाद विराट कोहली की टीम का सपना चकनाचूर हो गया है। आपको बता दें कि कप्तान के तौर पर विराट कोहली का यह आखिरी आईपीएल था जिसका सफर केकेआर के हाथों मिली हार के बाद समाप्त हो गया। 

इसे भी पढ़ें: जब तक आईपीएल खेल रहा हूं, आरसीबी के लिये ही खेलूंगा : कोहली 

मैदान में रोते हुए नहीं दिखाई दिए कोहली

बहुत कम मौके ऐसे हैं जब विराट कोहली को मैदान पर रोते हुए देखा गया है। आपको बता दें कि साल 2016 में विराट कोहली की टीम फाइनल में हार गई थी लेकिन विराट कोहली इतना ज्यादा भावुक नहीं हुए थे जितना बीती रात को देखा गया। विराट के साथ-साथ एबी डिविलियर्स भी रोते हुए दिखाई दिए।

जानकारों का कहना है कि पिता के निधन के बाद भी विराट कोहली रोते हुए नहीं दिखाई दिए थे। एक बार विराट कोहली ने पिता के निधन पर कहा था कि उनका परिवार पूरी तरह से टूट गया था लेकिन वो रोए नहीं थे बल्कि सन्न रह गए थे।  

इसे भी पढ़ें: नारायण के हरफनमौला खेल से केकेआर ने तोड़ा कोहली का आईपीएल जीतने का सपना 

गौरतलब है कि 4 विकेट लेने के बाद 15 गेंद में 26 रन की आक्रामक पारी खेलने वाले सुनील नारायण के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से केकेआर ने आरसीबी को चार विकेट से हरा दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़