मेंडिस को मैच के दौरान सीने में दर्द के बाद अस्पताल ले जाया गया

Kusal Medis
प्रतिरूप फोटो
ANI Photo.

श्रीलंका के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘कुसल की फिलहाल कुछ जांच की जा रही है ताकि सुनिश्चित हो सके कि वह ठीक है। उम्मीद है, वह ठीक हो जाएगा और आज रात होटल में हमारे साथ वापस आ जाएगा।’’ लंच से पहले आखिरी ओवर के दौरान मेंडिस असहज महसूस कर रहे थे और मैदान पर लेट गए।

ढाका|  श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस को सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सीने में दर्द के बाद ढाका के एक अस्पताल में ले जाया गया। टीम के अधिकारियों ने कहा कि मेंडिस का ढाका के एक अस्पताल में ईसीजी परीक्षण किया और रिपोर्ट में कोई बड़ी परेशानी नहीं दिखाई दी।

श्रीलंका के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘कुसल की फिलहाल कुछ जांच की जा रही है ताकि सुनिश्चित हो सके कि वह ठीक है। उम्मीद है, वह ठीक हो जाएगा और आज रात होटल में हमारे साथ वापस आ जाएगा।’’ लंच से पहले आखिरी ओवर के दौरान मेंडिस असहज महसूस कर रहे थे और मैदान पर लेट गए।

टीम के चिकित्साकर्मियों ने उनका इलाज किया, लेकिन वह कुछ ही देर बाद सीने पर हाथ रखकर मैदान से बाहर चले गए। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चिकित्सक मंजूर हसन चौधरी ने कहा, ‘‘ मेंडिस को उचित इलाज और बेहतर देखभाल के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वह निर्जलीकरण (डिहाइड्रेशन) या‘गैस्ट्राइटिस’ से पीड़ित हो सकता है, जिसकी वजह से उसे बेचैनी हो रही थी। जांच और इलाज पूरा हो जाने के बाद ही उनकी परेशानी के बारे में ठीक से कुछ बताना संभव होगा। ’’

मेंडिस की जगह कामिंदु मेंडिस मैदान पर उतरे। मेंडिस ने श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 54 और 48 रन बनाये थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़