CSK के रूतुराज गायकवाड़ की धोनी से साल 2016 में हुई थी पहली मुलाकात, बताया अपना अनुभव

धोनी के साथ अपने अनुभव के कई किस्से हैं रूतुराज के पास

रूतुराज गायकवाड़ की 2016 में उनके पहले प्रथम श्रेणी मैच के दौरान उनकी मुलाकात धोनी से हुई। उन्होंने लिखा कि मैं अक्टूबर 2016 में उनसे पहली बार मिला। अपने पहले रणजी मैच के दौरान ही मेरी ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया। वह झारखंड टीम के मेंटर थे और उन्होंने खुद आकर मुझसे पूछा कि मैं कैसा हूं।

नयी दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी की संगत में आये हर व्यक्ति के पास उनसे जुड़ी कहानियों का पिटारा होता है और इस कड़ी में ताजा नाम चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ का है। इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार प्लेआफ में जगह नहीं बना सकी चेन्नई के लिये रूतुराज ने लगातार तीन अर्धशतक जमाये। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि कैसे 2016 में उनके पहले प्रथम श्रेणी मैच के दौरान उनकी मुलाकात धोनी से हुई। उन्होंने लिखा ,‘‘ मैं अक्टूबर 2016 में उनसे पहली बार मिला। अपने पहले रणजी मैच के दौरान ही मेरी ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया। वह झारखंड टीम के मेंटर थे और उन्होंने खुद आकर मुझसे पूछा कि मैं कैसा हूं।’’

इसे भी पढ़ें: 41 NSF को मिली मान्यता को चुनौती देती जनहित याचिका पर विशेष पीठ करेगी सुनवाई

इसके बाद आईपीएल के मौजूदा सत्र के शुरूआती मैचों में गायकवाड़ अच्छा नहीं खेल पा रहे थे तो धोनी ने उन्हें कुछ सलाह दी जो अब आजीवन उनके साथ रहेगी। उन्होंने लिखा ,‘‘ अक्टूबर 2020। मैं स्कोर नहीं कर पा रहा था। वह खुद मेरे पास आये और जीवन के बारे में बात की। उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना किस्मत की बात थी। उनके साथ बल्लेबाजी करना सपना सच होने से भी बढकर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़