पाक खिलाड़ी हैदर अली ने कहा, इस खिलाड़ी की गैरमौजूदगी से पाकिस्तान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा

haider ali

पाक खिलाड़ी हैदर अली ने कहा कि फर्ग्यूसन की गैरमौजूदगी से पाकिस्तान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का आगाज 18 दिसंबर से होगा। हैदर ने यहां कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि इससे हमें ज्यादा फर्क पड़ेगा क्योंकि हम उनके सभी गेंदबाजों का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं।

कराची। पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली ने शनिवार को कहा कि आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड के चोटिल आक्रामक तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गैरमौजूदगी से उनकी टीम की योजना पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में आठ रन से कम औसत से सात विकेट लेने वाले फर्ग्यूसन मैन ऑफ द सीरीज थे।

इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला हॉकी कोच शोर्ड मारिन ने कहा, फिटनेस स्तर सुधारने का पहला लक्ष्य कर लिया है हासिल

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का आगाज 18 दिसंबर से होगा। हैदर ने यहां कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि इससे हमें ज्यादा फर्क पड़ेगा क्योंकि हम उनके सभी गेंदबाजों का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं। हम किसी एक विशेष गेंदबाज पर ध्यान देने में विश्वास नहीं करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम विरोधी टीम के सभी गेंदबाजों को महत्व देते हैं चाहे वह फर्ग्यूसन हो या कोई और। कई बार मुख्य गेंदबाजों की जगह कामचलाऊ गेंदबाज विकेट निकाल लेते हैं। हमारी मानसिकता किसी एक गेंदबाज पर ध्यान देने की नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़