मुझे King बोलना... Champions Trophy 2025 से पहले बाबर आजम ने फैंस से की ये खास रिक्वेस्ट

Babar Azam
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 13 2025 3:59PM

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान की मीडिया और फैंस से एक खास रिक्वेस्ट की है। दरअसल, जिस तरह से भारत में विराट कोहली को 'किंग' कहा जाता है वसी तर्ज पर पाकिस्तान में भी बाबर आजम को भी किंग कहा जाता है। लेकिन अब खुद बाबर ने पाकिस्तान के फैंस और मीडिया से उन्हें इस नाम से ना बुलाने की अपील की है।

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इसके सभी मैच पाकिस्तान और यूएई में खेले जाएंगे। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान की मीडिया और फैंस से एक खास रिक्वेस्ट की है। दरअसल, जिस तरह से भारत में विराट कोहली को 'किंग' कहा जाता है वसी तर्ज पर पाकिस्तान में भी बाबर आजम को भी किंग कहा जाता है। लेकिन अब खुद बाबर ने पाकिस्तान के फैंस और मीडिया से उन्हें इस नाम से ना बुलाने की अपील की है। उनका मानना है कि वह किंग नहीं है जब वह क्रिकेट छोड़ेंगे तब वह इस पर बात करेंगे। 

वहीं बाबर आजम और मीडिया के बीच इस बातचीत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें बाबर कहते हैं कि पहली बात ये है कि किंग-शिंग बोलना जरा कम करें मैं कोई किंग नहीं हूं। जब छोड़ेंगे तब उस पर बात करेंगे। देखें मेरे लिए नया रोल है। 

वनडे क्रिकेट में नंबर-3 पर खेलने वाले बाबर आजम को चैंपियंस ट्रॉफी में नया रोल मिला है। वह फकर जमान के साथ पारी का आगाज कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी ट्राई सीरीज में भी उन्होंने ओपनिंग की लेकिन अब तक दो मुकाबलों में वह ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़