जानें कौन हैं Matthew Breetzke? जिन्होंने वनडे डेब्यू पर शतक जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

MATTHEW BREETZKE
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 10 2025 4:41PM

ब्रीत्जके ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेसमंड हेन्स का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। हेन्स ने 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू पर 136 गेंदों में 148 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के मारे थे। वनडे डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज तीसरे पायदान पर हैं।

पाकिस्तान में वनडे ट्राई सीरीज 2025 का दूसरा मुकाबला सोमवार को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने 26 वर्षीय बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके को डेब्यू का मौका दिया। बतौर ओपनर उतरने के बाद ब्रीत्जके ने अपने पहले मैच में ही यादगार शतक ठोका और वर्ल्ड रिकॉर्ड रच डाला। उन्होंने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 148 गेंदों में 150 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। वह वनडे डेब्यू पर 150 रन की पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ब्रीत्जके के अलावा 53 साल के वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी ने ये कारनामा नहीं किया। 

ब्रीत्जके ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेसमंड हेन्स का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। हेन्स ने 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू पर 136 गेंदों में 148 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के मारे थे। वनडे डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने आयलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 127 गेंदों में 8 चौकों और 9 छक्कों के दम पर 127 रन बनाए थे। उनके बाद फेहरिस्त में मार्क चैपमैन, कोलिन इनग्राम और मार्टिन गुप्टिल जैसे खिलाड़ियों का नाम है। 

मैच की बात करें तो ब्रीत्जके के ऐतिहासिक पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 304/6 का स्कोर खड़ा किया। ब्रीत्जके ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ पहले विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की। उन्होंने जेसन स्मिथ के संग 93 रनों की पार्टनरशिप की। ब्रीत्जके ने वियान मुल्डर के साथ चौथे विकेट के लिए चौथे विकेट के लिए 131 रन जोड़े। ब्रीत्जके 46वें ओवर में मैट हेनरी काशिकार बने। उन्होंने माइकल ब्रेसवेल को कैच थमाया। काइल वेरिन्ने और सेनुरन मुथुसामी दहाई अंक में नहीं पहुंचे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़