Shubman Gill की धमाकेदार पारी से प्लेऑफ में पहुंची MI, Sachin Tendulkar ने किया खास ट्वीट, फैंस ने भी लिए खूब मजे

shubman gill gt
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 22 2023 12:44PM

गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच खेले गए अंतिम लीग मुकाबले में हार के बाद विराट कोहली की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस मुकाबले में विराट कोहली ने आईपीएल करियर का सातवां शतक जड़ा मगर वो जीत नहीं दिला सके।

इंडियन प्रीमियर लीग अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच चुका है। आईपीएल में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए अंतिम लीग मुकाबले के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की जगह फाइनल हो गई है। इस बार प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने जगह बनाई है। इन चारों टीमों में सबसे अंत में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीम मुंबई इंडियंस रही।

मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचाने में गुजरात जायंट्स के शुभमन गिल का काफी अहम रोल रहा। दरअसल गुजरात टाइटंस की जीत से ही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच सकती थी। एक तरफ जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली मगर उनकी ये पारी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में कामयाब नहीं हो सकी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल ने भी शतकीय पारी खेली और टीम को शानदार जीत दिलाई। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्लेऑफ में जाने का सपना भी तोड़ा। वहीं गुजरात की जीत से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच गई है। प्लेऑफ में पहुंचने के बाद मुंबई इंडियंस का मुकाबला 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होगा।

सचिन ने की शुभमन की तारीफ

वहीं शभुमन गिल की शानदार पारी को देखने के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी उनके लिए तारीफों के पुल बांधे है। सचिन तेंदुलकर ने जो शुभकामनाएं शुभमन को दी है उससे उनका दिन जरुर बनेगा। सचिन तेंदुलकर ने गुजरात की जीत के बाद ट्वीट किया कि कैमरुन ग्रीन और शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के लिए शानदार बल्लेबाजी की। विराट कोहली ने भी बैक टू बैक शतक लगातर शानदार पारी खेली। इन सभी के अपने तरीके और अपनी क्लास थी। MI को प्लऑफ में देखकर खुशी हुई।

इस सीजन में 14 पारियों में 680 रन बनाने वाले शुभमन गिल की तारीफ वीरेंद्र सहवाग ने भी की है। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल शानदार थे और उन्हें विजय शंकर से बहुत जरूरी सहयोग मिला। गुजरात की शानदार जीत और प्ले-ऑफ में जगह बनाने के लिए मुंबई को बधाई।

आरसीबी के फैंस ने किया शुभमन और उनकी बहन को ट्रोल

वहीं शुभमन गिल के शतक से जैसे ही गुजरात को जीत मिली ये बात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को रास नहीं आई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के फैंस ने शुभमन गिल को जमकर ट्रोल किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के फैंस ने गिल और उनकी बहन को काफी अपशब्द कहे है। शुभमन की बहन शाहनील के इंस्टाग्राम पर उन्हें काफी कमेंट किए जा रहे है। आरसीबी के फैंस ने अभद्र टिप्पणियां लिखी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़