IPL 2025: मुंबई इंडियंस में कब होगी जसप्रीत बुमराह की वापसी? हेड कोच महेला जयवर्धने ने दिया ये बयान

jasprit bumrah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 19 2025 5:04PM

MI के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने बुमराह की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए कोई समय सीमा नहीं बताई। उन्होंने कहा कि इस तेज गेंदबाज की अनुपस्थिति इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में उनकी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने बुमराह की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए कोई समय सीमा नहीं बताई। उन्होंने कहा कि इस तेज गेंदबाज की अनुपस्थिति इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में उनकी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। बता दें कि, बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं जिस कारण वह टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह मौजूदा समय में बेंगलुरु में एनसीए में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया मं है। 

MI के हेड कोच ने बुधवार को मुंबई इंडियंस की सत्र पूर्व आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, जसप्रीत बुमराह एनसीए में हैं। हमें बुमराह के बारे में उन पर फीडबैक का इतंजार करना होगा। फिलहाल सब ठीक चल रहा है, दिन-प्रतिदिन प्रगति हो रही है। मुंबई के कोच ने कहा कि, वह अच्छी स्थिति में हैं। पर उनका नहीं खेलना भी टीम के लिए एक चुनौती है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। 

बुमराह की वापसी पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं लेकिन मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में 30 साल के इस अनुभवी खिलाड़ी की मौजूदगी से उन्हें मदद मिलेगी। बुमराह के अप्रैल के पहले हफ्ते में मुंबई के साथियों के साथ जुड़ने की उम्मीद है और वह टीम के साथ अपना रिहैबिलिटेशन जारी रख सकते हैं। 

पंड्या ने कहा कि, मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ तीन कप्तान खेल रहे हैं, रोहित, सूर्यकुमार और बुमराह। वे हमेशा मेरा समर्थन करते हैं और जब भी मुझे किसी मदद की जरूरत होती है तो वे हमेशा मौजूद रहते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़