Big Bash League में Mohammad Rizwan का 'Flop Show' जारी, 60 की Strike Rate से बनाए 6 रन

Mohammad Rizwan
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 1 2026 12:36PM

बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेल रहे मोहम्मद रिजवान का खराब प्रदर्शन जारी है, सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ उन्होंने 60 के स्ट्राइक रेट से मात्र 6 रन बनाए, जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से बेहद निराशाजनक है। इस पूरे सीजन में उनका औसत और स्ट्राइक रेट उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, जिससे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर वह टीम के लिए बोझ साबित हो रहे हैं।

मोहम्मद रिजवान उन गिने-चुने पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से एक हैं जो इस सीजन में बिग बैश लीग के सभी मैचों में खेल रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेल रहे हैं, लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। नए साल की शुरुआत भी उनकी किस्मत नहीं बदल पाई, क्योंकि सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच में भी रिजवान नाकाम रहे और बेहद खराब स्ट्राइक रेट (60) से सिर्फ छह रन ही बना पाए।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका का सूपड़ा साफ! भारत ने 5-0 से सीरीज जीती, दीप्ति शर्मा का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

टिम सीफर्ट के पारी के दूसरे ओवर में आउट होने के बाद रिजवान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। जोश ब्राउन ने रिजवान के साथ 44 रन की साझेदारी में आक्रामक बल्लेबाजी की। रिजवान ने सिर्फ 19 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 226.32 के स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए। हालांकि, रिजवान दूसरे छोर पर गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाने में नाकाम रहे और क्रीज पर रहते हुए एक भी चौका नहीं लगा पाए।

ब्राउन के आउट होने के बाद उनकी बल्लेबाजी ने पारी की गति को पूरी तरह से बिगाड़ दिया, और विकेटकीपर-बल्लेबाज पर दबाव हावी हो गया, जिसके चलते वे बेन ड्वार्शियस की 10 गेंदों पर मात्र छह रन बनाकर आउट हो गए। आधुनिक टी20 क्रिकेट में 60 का स्ट्राइक रेट बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता, खासकर तब जब रिजवान के एक साथी खिलाड़ी ने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हों।

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के लिए Afghanistanटीम का ऐलान, Rashid Khan को सौंपी गई कप्तानी

मोहम्मद रिजवान ने इस सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए चारों मैच खेले हैं, लेकिन केवल 58 रन ही बना पाए हैं। उनका औसत 14.4 और स्ट्राइक रेट मात्र 100 है, जो औसत दर्जे का है। रेनेगेड्स को भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि वह टीम में शीर्ष तीन में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़