MS Dhoni रविवार को खेलेंगे अपना आखिरी मैच! अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दिख सकता है पीला

MS Dhoni
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 24 2025 11:21PM

एमएस धोनी के संन्यास की अटकलें जोर पकड़ने लगी हैं। 43 वर्षीय धोनी अब अपना आखिरी मैच खेलने वाला हैं जिन्होंने आईपीएल 2025 में अब तक 13 मैचों में 196 रन बनाए हैं। धोनी की टीम, चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और अब वो कल अपना आखिरी मैच खेलेंगे।

आईपीएल 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस सीजन के समाप्त होने के साथ ही एमएस धोनी के संन्यास की अटकलें जोर पकड़ने लगी हैं। 43 वर्षीय धोनी अब अपना आखिरी मैच खेलने वाला हैं जिन्होंने आईपीएल 2025 में अब तक 13 मैचों में 196 रन बनाए हैं। धोनी की टीम, चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और अब वो कल अपना आखिरी मैच खेलेंगे। बता दें कि, रविवार 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होगा। 

25 मई को एमएस धोनी आईपीएल में अपना आखिरी मैच खेल सकते हैं, लेकिन ये बतौर कप्तान उनका आखिरी मैच होगा। धोनी पहले ही चेन्नी सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ चुके हैं लेकिन टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण धोनी को दोबारा कप्तानी की जिम्मेदारी लेनी पड़ी थी। चूंकी अगले सीजन संभव ही गायकवाड़ बतौर कप्तान वापस आ जाएंगे, इसलिए कल गुजरात टाइटंस के खिलाफ एमएस धोनी आईपीएल में बतौर कप्तान अपना आखिरी मैच खेल सकते हैं। 

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये आईपीएल 2025 में चेन्नईसुपर किंग्स और एमएस धोनी का भी सीजन का आखिरी मैच होगा। अब इसके साथ ही सवाल ये है कि, धोनी आईपीएल रिटायरमेंट पर बात करें तो थाला खुद बड़ा हिंट दे चुके हैं कि वो आईपीएल 2026 में भी खेल सकते हैं हालांकि, उनकी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़