Nathan Lyon ने मैक्ग्राथ को पछाड़ा, 564 विकेट्स के साथ बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े गेंदबाज

Nathan Lyon
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Ankit Jaiswal । Dec 18 2025 8:33PM

तीसरे एशेज टेस्ट में नाथन लियोन ने 564वां टेस्ट विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ा। उनके इस कारनामे के साथ ही मुकाबले की दिशा बदली और ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर दबाव बना लिया।

एशेज सीरीज़ के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन एडिलेड में नाथन लियोन ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने मैच के साथ-साथ इतिहास का रुख भी बदल दिया है। बता दें कि लियोन ने बेन डकेट को क्लीन बोल्ड करते हुए टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

मौजूद जानकारी के अनुसार, इस विकेट के साथ ही लियोन 563 विकेट लेने वाले ग्लेन मैक्ग्राथ से आगे निकल गए और उनके खाते में 564 टेस्ट विकेट दर्ज हो गए हैं। इस उपलब्धि के तुरंत बाद टीवी कैमरे कमेंट्री बॉक्स में बैठे मैक्ग्राथ पर गए, जहां वे मज़ाकिया अंदाज़ में नाराज़गी जताते और कुर्सी से उठने का नाटक करते दिखे। उनकी यह हल्की-फुल्की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है।

गौरतलब है कि लियोन को दूसरे टेस्ट में अंतिम एकादश से बाहर रखा गया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने वह मुकाबला जीतकर सीरीज़ में 2–0 की बढ़त बना ली थी। इसके बावजूद तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी बेहद प्रभावशाली रही और उन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट में अपनी अहमियत एक बार फिर साबित की है।

दूसरे दिन सुबह लियोन को गेंद थमाते ही मैच का रुख पलट गया। इंग्लैंड की टीम बिना विकेट खोए 37 रन बना चुकी थी, तभी कप्तान पैट कमिंस ने ज़ैक क्रॉली को आउट कर सीरीज़ का अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद सिर्फ 15 गेंदों के भीतर इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवा दिए हैं।

लियोन ने पहले ओली पोप को आउट कर मैक्ग्राथ की बराबरी की और उसके चार गेंद बाद ही बेन डकेट को चकमा देकर उनका ऑफ स्टंप उड़ा दिया। इस तरह वे 708 विकेट लेने वाले शेन वॉर्न के बाद ऑस्ट्रेलिया की सर्वकालिक सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत 326 रन पर आठ विकेट से की थी और पूरी टीम 371 रन पर सिमट गई है। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने पांच विकेट झटके, जिसमें मिचेल स्टार्क का अहम विकेट भी शामिल रहा, जिन्होंने तेज़ 54 रन बनाकर निचले क्रम को संभालने की कोशिश की है।

लंच तक इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 59 रन रहा और टीम अब भी दबाव में दिखाई दे रही है। जो रूट को शुरुआती दौर में कैच के एक करीबी फैसले पर जीवनदान मिला, जो पहले दिन एलेक्स कैरी के विवादित रिव्यू से जुड़ी घटना के उलट रहा है।

एडिलेड में तापमान के 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना के बीच इंग्लैंड को सीरीज़ में बने रहने के लिए लंबी और संयमित बल्लेबाज़ी की ज़रूरत है। फिलहाल, दूसरे दिन की कहानी नाथन लियोन की ऐतिहासिक गेंदबाज़ी और ग्लेन मैक्ग्राथ की खेल भावना से भरी प्रतिक्रिया के नाम रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़