Newzealand के टेस्ट स्टार हेनरी निकोल्स गेंद से छेड़छाड़ के आरोप से बरी

Henry Nicholls
प्रतिरूप फोटो
ANI

निकोल्स की पिछले सप्ताह कैंटरबरी और ऑकलैंड के बीच घरेलू प्रथम श्रेणी मैच के बाद अंपायरों ने रिपोर्ट की थी। बुधवार को मैच के तीसरे दिन सीधे प्रसारण में निकोल्स को क्षेत्ररक्षण करते समय छोर बदलने के दौरान हेलमेट पर गेंद रगड़ते हुए दिखाया गया था।

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के टेस्ट बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को न्यूजीलैंड क्रिकेटकी आचार संहिता की सुनवाई के बाद गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप से बरी कर दिया गया है। निकोल्स की पिछले सप्ताह कैंटरबरी और ऑकलैंड के बीच घरेलू प्रथम श्रेणी मैच के बाद अंपायरों ने रिपोर्ट की थी। बुधवार को मैच के तीसरे दिन सीधे प्रसारण में निकोल्स को क्षेत्ररक्षण करते समय छोर बदलने के दौरान हेलमेट पर गेंद रगड़ते हुए दिखाया गया था।

निकोल्स की आचार संहिता के अनुच्छेद 1.15 के तहत रिपोर्ट की गई थी जो गेंद की स्थिति बदलने से जुड़ा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने रविवार को जारी बयान में कहाकि निकोल्स को आरोप से बरी कर दिया गया है। वह कैंटरबरी के अगले मैच में खेलने और इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड टीम के साथ बांग्लादेश का दौरा करने के लिए स्वतंत्र हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़