'एक मिशन, दो फाइटर्स'... आर माधवन के साथ अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं MS Dhoni- Video

MS Dhoni R Madhavan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 7 2025 4:38PM

दरअसल, एक्टर आ माधवन ने इंस्टाग्राम पर एक टीजर शेयर किया है। जिसमें वो और एमएस धोनी एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिख रहे हैं। ये वासन बाला के अपकमिंग प्रोजेक्ट का टीजर है। हालांकि, माधवन ने ये साफ नहीं किया है कि ये कोई फिल्म है या सीरीज।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर अपने फैंस को कुछ नया करके चौंका देते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने फैंस को खास तोहफा दिया। दरअसल, एक्टर आ माधवन ने इंस्टाग्राम पर एक टीजर शेयर किया है। जिसमें वो और एमएस धोनी एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिख रहे हैं। ये वासन बाला के अपकमिंग प्रोजेक्ट का टीजर है। हालांकि, माधवन ने ये साफ नहीं किया है कि ये कोई फिल्म है या सीरीज। 

टीजर देखकर साफ है कि धोनी और माधवन एक मिशन पर निकले हैं। इस क्लिप के साथ कैप्शन में माधवन ने लिखा है कि, एक मिशन, दो फाइटर्स। कमर कस लीजिए, एक जबरदस्त और धमाकेदार चेज शुरू। द चेज का टीजर अब रिलीज हो गया है। निर्देशक वासन बाला। जल्द आ रहा है। 

धोनी की बात करें तो उन्हें हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। दो बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इस साल जून में लंदन में एक समारोह के दौरान एक विशेष क्लब में शामिल होने वाले 11वें भारतीय बने।

फिलहाल, एमएस धोनी अब महज आईपीएल में खेलते हुए दिखते हैं। इस बार वह आईपीएल के नए सीजन में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर अभी भी कई कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं धोनी ने इन कयासों को लेकर कहा था कि, अभी उनके पास आईपीएल 2026 को लेकर काफी समय है कि, वो आईपीएल का नया सीजन खेलेंगे या नहीं इस पर वो सही समय आने पर फैसला लेंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़