'ऑपरेशन सिंदूर' पर गौतम गंभीर से लेकर सचिन तेंदुलकर तक ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?

एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है। इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर समेत खेल जगत के अन्य लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।
भारत ने मंगलवार रात को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया, इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है। इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर समेत खेल जगत के अन्य लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।
इस एयर स्ट्राइक से पहले भारतीय खुफिया एजेंसी ने सभी 9 टारगेट की पहचान की थी कि कौन सी जगह अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर की सीमा से कितनी दूर है। इसके बाद ही लश्कर और जैश के ठिकानों पर हमले किए गए। इस एयर स्ट्राइक की पु्ष्टि करते हुए भारतीय रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि एक्शन उकसाने वाला बिल्कुल नहीं है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को टारगेट नहीं बनाया गया।
ये हमले सिर्फ आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हैं, जहां से भारत के खिलाफ हमलों की साजिश रची गई थी और अंजाम दिया गया था। इस कड़ी में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ट्वीट किया। Agar koi aap par patthar phenke toh uspar Phool Phenko,
Lekin Gamle ke saath.
Jai Hind#OperationSindoor , what an apt name
पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, जय हिन्द।
Jai Hind! 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/dTN5Cm8yiX
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 7, 2025
#OperationSindoor #JaiHind 🇮🇳👊🙌 pic.twitter.com/JCkgzlDZ3k
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 7, 2025
Together we stand. Jai Hind 🫡 🇮🇳 pic.twitter.com/sZZhBm9O0L
— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 6, 2025
जय हिन्द, जय हिन्द की सेना 🇮🇳#oprationsindoor 🙏🏼
— Pragyan Ojha (@pragyanojha) May 6, 2025
अन्य न्यूज़












