'ऑपरेशन सिंदूर' पर गौतम गंभीर से लेकर सचिन तेंदुलकर तक ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?

gautam Gambhir and sachin tendulkar
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 7 2025 5:26PM

एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है। इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर समेत खेल जगत के अन्य लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।

भारत ने मंगलवार रात को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया, इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है। इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर समेत खेल जगत के अन्य लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। 

इस एयर स्ट्राइक से पहले भारतीय खुफिया एजेंसी ने सभी 9 टारगेट की पहचान की थी कि कौन सी जगह अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर की सीमा से कितनी दूर है। इसके बाद ही लश्कर और जैश के ठिकानों पर हमले किए गए। इस एयर स्ट्राइक की पु्ष्टि करते हुए भारतीय रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि एक्शन उकसाने वाला बिल्कुल नहीं है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को टारगेट नहीं बनाया गया। 

 ये हमले सिर्फ आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हैं, जहां से भारत के खिलाफ हमलों की साजिश रची गई थी और अंजाम दिया गया था। इस कड़ी में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ट्वीट किया।  


पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, जय हिन्द।

All the updates here:

अन्य न्यूज़