इस पाकिस्तानी पर्वतारोही ने किया बड़ा दावा, कहा- Virat Kohli करना चाहते हैं पाकिस्तान का दौरा

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 17 2024 4:05PM

पाकिस्तान में भी विराट कोहली के कई फैंस हैं। इन्हीं में से एक पाकिस्तानी पर्वतारोही शहरोज भी हैं जिन्होंने एक वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने कोहली से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करने का दावा किया। हालांकि, इस वीडियो में सिर्फ कोहली जैसी आवाज ही सुनाई दे रही है।

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तानी पर्वतारोही शहरोज काशिफ के बीच कथित रूप से बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शहराज ने कोहली से वीडियो कॉल पर बातचीत होने का दावा किया है। 

पूरी दुनिया की तरह पाकिस्तान में भी विराट कोहली के कई फैंस हैं। इन्हीं में से एक पाकिस्तानी पर्वतारोही शहरोज भी हैं जिन्होंने एक वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने कोहली से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करने का दावा किया। हालांकि, इस वीडियो में सिर्फ कोहली जैसी आवाज ही सुनाई दे रही है। 

इस वीडियो में कथित रूप से विराट कोहली कहते हैं कि, परिवार और अपने सभी दोस्तों को मेरा नमस्कार। उम्मीद है कि हम जल्द ही पाकिस्तान का दौरा करेंगे, अब सभी ने दौरा करना शुरू कर दिया है। 

शहराज ने पोस्ट करते हुए बताया कि एक भारतीय नागरिक ने नेपाल में साल 2022 में उन्हें विराट कोहली से जुड़ने में मदद की थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में कैप्शन में लिखा कि, 2022 में मैं नेपाल में था जब एक अजनबी, जो मूल रूप से भारत का था, ने मेरे काम की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि उनके क्रिकेट टीम से संबंध हैं, इसलिए मैंने मजाक में विराट कोहली से बात करने की इच्छा व्यक्त की। मझे आश्चर्य हुआ जब उन्होंने मेरी ओर से कोहली को संदेश भेजा और मुझे वीडियो कॉल के माध्यम से उनसे बातचीत करने का अवसर मिला। एक पाकिस्तानी होने के नाते, मैं गर्व से कोहली को इस युग का सबसे महान बल्लेबाज मानता हूं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़