PBKS vs RCB: पंजाब के खिलाफ आरसीबी ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों में किस खिलाड़ी को मिली जगह कौन हुआ बाहर?

PBKS vs RCB
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 29 2025 7:22PM

पहला क्वालीफायर मुल्लांपर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी ने नुआन तुषारा की जगह जोश हेजलवुड को शामिल किया है जबकि पंजाब ने अजमतुल्लाह ओमरजई को मार्को यानसेन की जगह चुना है।

आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुल्लांपर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं आरसीबी ने नुआन तुषारा की जगह जोश हेजलवुड को शामिल किया है जबकि पंजाब ने अजमतुल्लाह ओमरजई को मार्को यानसेन की जगह चुना है। 

वहीं पंजाब किंग्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। वह कथित तौर पर कलाई की चोट से उबर रहे हैं, जिस कारण वह पिछले दो मैचों से भी बाहर थे। 

आरसीबी प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स- मयंक अग्रवाल, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह।

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन।

इम्पैक्ट प्लेयर्स- विजयकुमार वैश्य, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, जेवियर बार्टलेट। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़