ICC की मीटिंग में शामिल नहीं हुए मोहसिन नकवी, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर नाराज हैं पीसीबी चीफ?

PCB Chief mohsin naqvi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 15 2025 8:39PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी आईसीसी की वार्षिक तिमाही बैठक से नदारद रहे। पाकिस्तान में निजी काम का हवाला देते मोहसिन नकवी हाल की बैठकों के लिए हरारे नहीं जा सके। नकवी संघीय गृह मंत्री भी हैं, जो केंद्र सरकार में एक अहम पद है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी में पीसीबी चेयरमैन को नहीं बुलाया गया था।

आईसीसी की वार्षिक तिमाही बैठक हुई जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी नदारद रहे। पाकिस्तान में निजी काम का हवाला देते मोहसिन नकवी हाल की बैठकों के लिए हरारे नहीं जा सके। नकवी संघीय गृह मंत्री भी हैं, जो केंद्र सरकार में एक अहम पद है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी में पीसीबी चेयरमैन को नहीं बुलाया गया था। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं को वो कहीं इससे तो नाराज नहीं हैं। 

पीसीबी के  एक अधिकारी ने बताया कि, मोहसिन नकवी स्वेदश में काम के कारण नहीं जा सके और बोर्ड के सीईओ सुमेर अहमद आईसीसी की बैठकों में शामिल हुए। बैठकों के खत्म होने के बाद से पीसीबी ने इस बात पर चुप्पी साधी हुई है कि क्या उसने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के पुरस्कार वितरण समारोह के लिए मंच पर पीसीबी के प्रतिनिधि को नहीं रखने के लिए आईसीसी के विरोध के आगे बढ़ाया है। 

पीसीबी ने 19 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद आईसीसी को कई पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा था कि टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान होने के बावजूद उसका कोई भी प्रतिनिधि मंच पर क्यों नहीं  था। ये समझा जाता है कि आईसीसी कभी कोई आधिकारिक कारण नहीं बताएगा, क्योंकि ट्रॉफी समारोह के लिए केवल आईसीसी चेयरमैन, बोर्ड सदस्य या राष्ट्रध्यक्ष ही मंच पर हो सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़