पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर बदलाव की हलचल, बाबर-रिजवान दरकिनार, तीनों फॉर्मेट के लिए बन सकता है ये खिलाड़ी कप्तान

पिछले कुल महीने पहले बाबर आजम को हटाकर मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल का कप्तान बनाया गया था जबकि शान मसूद को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में न्यूजीलैंड के माइक हेसन को पुरुष टीम का नया व्हाइट बॉल नियुक्त किया है। अब माइक हेसन की नियुक्ति के साथ पाकिस्तान क्रिकेट के नेतृत्व में बड़े बदलाव के संकेत भी मिलने शुरू हो गए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल आए दिन मचती ही रहती है। पाकिस्तान क्रिकेट में किसी ना किसी स्तर पर बड़े बदलाव होते रहते हैं। पिछले कुल महीने पहले बाबर आजम को हटाकर मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल का कप्तान बनाया गया था जबकि शान मसूद को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में न्यूजीलैंड के माइक हेसन को पुरुष टीम का नया व्हाइट बॉल नियुक्त किया है। अब माइक हेसन की नियुक्ति के साथ पाकिस्तान क्रिकेट के नेतृत्व में बड़े बदलाव के संकेत भी मिलने शुरू हो गए हैं।
पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही मोहम्मद रिजवान की वनडे और शान मसूद की टेस्ट कप्तानी जाने वाली है। उनकी जगह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही सलमान आगा के नाम पर मुहर लगा सकता है। सलमान अली आगा को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की कमान सौंपी जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, सलमान आगा ने चयन समिति, नए कोच माइक हेसन और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को अपने विचार से प्रभावित किया है। सभी इससे सहमत हैं कि सलमान आगा को ऑल फॉर्मेट कप्तान होना चाहिए।
बता दें कि, सलमान आगा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसी साल टी20 क्रिकेट का कप्तान घोषित किया था। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था। सलमान ने वनडे और टेस्ट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में वह ऑल फॉर्मेट प्लेयर बन चुके हैं। जिस कारण पीसीबी रिजवान और शान मसूद को कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर सकती है।
अन्य न्यूज़