मोहम्मद शमी की ट्रोलिंग पर बोले राहुल गांधी, ये लोग नफरत से भरे हैं, इन्हें माफ कर दो

rahul
अभिनय आकाश । Oct 26, 2021 3:21PM
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार के बाद लोगों का गुस्सा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर निकला। लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जमकर टिप्पणी की। मोहम्मद शमी की ट्रोलिंग पर बोले राहुल गांधी, ये लोग नफरत से भरे हैं, इन्हें माफ कर दो

भारत के पाकिस्तान के हाथों दस विकेट की पराजय के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ  लोग खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत हमलें कर रहे हैं और उनके बारे में ओछी टिप्पणियां कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार के बाद लोगों का गुस्सा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर निकला। लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जमकर टिप्पणी की। सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने के बाद पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने शमी का समर्थन किया है। वहीं अब मोहम्मद शमी के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी उतर आए हैं।  शमी का समर्थन करते हुए  राहुल गांधी ने ट्विट कर लिखा कि मोहम्मद शमी हम सभी आपके साथ हैं, ये लोग नफरत से भरे हुए हैं। क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता। इन्हें माफ कर  दें। 

मैच में शमी  सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए 

बता दें कि बीते रविवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अपने पहले मुकाबले में दस विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत को मिली इस करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने मोहम्मद शमी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना शुरू कर दिया। दरअसल, शमी इस मैच में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे। उन्होंने महज 3.5 ओवर में 43 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं लिया।

इसे भी पढ़ें: भारत की हार पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए मोहम्मद शमी, यूजर्स पर भड़के ओवैसी-सहवाग और उमर अब्दुल्ला

दूसरी ओर शमी के समर्थन में सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान, यजुवेंद्र चहल जैसे कई भारतीय खिलाड़ियों ने भी प्रतिक्रिया दी। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्विट कर कहा कि शमी पर ऑनलाइन हमला हैरान करने वाला है। हम शमी के साथ हैं और जो कोई भी भारत की कैप पहनता है उसके दिल में औरों के मुकाबले ज्यादा भारत होता है।  

अन्य न्यूज़