BCCI Central Contract 2025: इस बार ये खिलाड़ी हो सकते हैं बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर, श्रेयस अय्यर को मिलेगी जगह!

Team India
BCCI
Kusum । Mar 11 2025 1:45PM

बीसीसीआई आगामी वार्षिक वर्ष के लिए जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करने वाला है। बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आंकलन कनरे के बाद लिस्ट जारी करेगा। बता दें कि, पिछले साल ये लिस्ट फरवरी में रिलीज कर दी गई थी लेकिन इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के कारण इसमें देरी हो गई।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई आगामी वार्षिक वर्ष के लिए जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करने वाला है। बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आंकलन कनरे के बाद लिस्ट जारी करेगा। बता दें कि, पिछले साल ये लिस्ट फरवरी में रिलीज कर दी गई थी लेकिन इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के कारण इसमें देरी हो गई। पिछले साल बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय मैचों में हिस्सा नहीं लेने के कारण बाहर हो गए थे। 

आवेश खान, रजत पाटीदार, केएल भरत जैसे कई खिलाड़ी हैं जो इस बार बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो सकते हैं। पिछले साल तीनों खिलाड़ियों को सी ग्रेड में रखा गया था। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने के बाद रजत पाटीदार ने पिछले कैलेंडर वर्ष में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं  खेला। बेशक उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे लेकिन उन्हें भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली थी। 

इस बार आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी करने वाले रजत पाटीदार बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो सकते हैं। वहीं गेंदबाज आवेश खान भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने 2024 में खेले 6 टी20 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2023 में खेला था, संभावना है कि इस बार आवेश लिस्ट से बाहर हो सकते हैं। केएस भरत को भी लिस्ट से बाहर रखा जा सकता है, उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच फरवरी 2024 में खेला था। 

शार्दुल ठाकुर को भी बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर रखा जा सकता है। वैसे रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन भी काबिले तारीफ रहा। उन्हें जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना जा सकता है। 

हालांकि, पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने वाले श्रेयस अय्यर को इस बार इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। पहले घरेलू क्रिकेट और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन अच्छा रहा है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़