RCB vs KKR IPL 2024: केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से दी पटखनी, वेंकटेश-नारायण ने खेली तूफानी पारी

RCB vs KKR IPL 2024
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 30 2024 7:33AM

केकेआर ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से पटखनी दी। वहीं आरसीबी की ये दूसरी हार है। रॉयल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के नाबाद 83 रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए।

कोलाकाता नाइट राइडर्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से पटखनी दी। वहीं आरसीबी की ये दूसरी हार है। रॉयल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के नाबाद 83 रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 16.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस दौरान केकेआर को फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई।

वहीं, वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक और सुनील नारायण की तूफानी पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी को चारों खाने चित कर दिया। दरअसल, आरसीबी के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने वेंकटेश (50 रन, 30 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) और नारायण (47 रन, 22 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) की तूफानी पारियों से 19 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 186 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। नारायण और फिल सॉल्ट (30 रन, 20 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 86 रन जोड़कर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई जबकि वेंकटेश ने कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 39 रन, 24 गेंद, दो चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर जीत की राह आसान की। केकेआर इस तरह मौजूदा सत्र में मेजबान टीम को हराने वाली पहली टीम बना।

आरसीबी ने इससे पहले कोहली की 59 गेंद में चार छक्कों और चार चौकों से नाबाद 83 रन की पारी की बदौलत छह विकेट पर 182 रन बनाए। कोहली ने कैमरन ग्रीन (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 और ग्लेन मैक्सवेल (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी भी की। दिनेश कार्तिक ने अंत में आठ गेंद में तीन छक्कों की मदद से 20 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर को नारायण और सॉल्ट ने तूफानी शुरुआत दिलाई। सॉल्ट ने सिराज के पहले ओवर में दो छक्कों और एक चौके से शुरुआत की जबकि नारायण ने तीसरे ओवर में अल्जारी जोसेफ पर दो छक्के मारे। नारायण ने छठे ओवर में यश दयाल को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में दो छक्कों और एक चौके से 21 रन जुटाए।

केकेआर ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 85 रन बनाए जो मौजूदा सत्र में शुरुआती छह ओवर में किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर है। मयंक डागर ने सातवें ओवर में नारायण को बोल्ड करके आरसीबी को पहली सफलता दिलाई। विजय कुमार विशाख ने अगले ओवर में सॉल्ट को डीप स्क्वायर लेग पर ग्रीन के हाथों कैच कराके नाइट राइडर्स का स्कोर दो विकेट पर 92 रन किया। वेंकटेश ने नौवें ओवर में डागर पर छक्के के साथ टीम के रनों का शतक पूरा किया और फिर जोसेफ के ओवर में दो छक्के और दो चौके मारे। वेंकटेश ने सिराज पर छक्के और एक रन के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

केकेआर को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए सिर्फ 16 रन की दरकार थी। वेंकटेश ने दयाल की गेंद पर कोहली को कैच थमाया लेकिन अय्यर और रिंकू सिंह (नाबाद 05) ने टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया। कोहली ने इस बीच वेंकटेश के कैच के साथ आईपीएल में सर्वाधिक 109 कैच के सुरेश रैना के रिकॉर्ड की बराबरी की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़