Tripura : निर्वाचन अधिकारी से हाथापाई करने पर विधायक को नोटिस, BJP जिला अध्यक्ष के खिलाफ FIR

scuffling with election officer
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बागबासा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक यादव लाल नाथ को जिला निर्वाचन अधिकारी ने उत्तर त्रिपुरा जिले में एक मतदान बूथ पर ‘बूथ लेवल ऑफिसर’ से कथित तौर पर हाथापाई करने को लेकर 28 अप्रैल को एक नोटिस भेजा।

अगरतला। त्रिपुरा पूर्व लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान एक निर्वाचन अधिकारी से कथित तौर पर हाथापाई करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक को नोटिस भेजा है और 26 अप्रैल को एक पीठासीन अधिकारी से मारपीट करने के आरोप में भाजपा की जिला इकाई के अध्यक्ष के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बागबासा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक यादव लाल नाथ को जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) ने उत्तर त्रिपुरा जिले में एक मतदान बूथ पर ‘बूथ लेवल ऑफिसर’ (बीएलओ) से कथित तौर पर हाथापाई करने को लेकर 28 अप्रैल को एक नोटिस भेजा। 

उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक और उनके साथी 26 अप्रैल को मतदान के दौरान त्रिपुरा पूर्व लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले इस बूथ में पहुंचे और बीएलओ चिन्मय दास से कथित तौर पर हाथापाई की। उन्होंने बताया कि आरोपों के आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी देबप्रिय बर्द्धन ने विधायक यादव लाल नाथ को एक नोटिस जारी कर उनसे यह पूछा कि वह भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर बूथ में क्यों घुसे और बीएलओ से मारपीट क्यों की। भाजपा के उत्तर त्रिपुरा जिला अध्यक्ष काजल दास और उनके समर्थकों के खिलाफ 26 अप्रैल को मतदान के दौरान इसी बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी से कथित तौर पर मारपीट करने के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 

इसे भी पढ़ें: Andhra Pradesh विधानसभा चुनाव में नदी किनारे स्थित श्रीशैलम में जल संकट बना अहम मुद्दा

अधिकारी ने कहा, ‘‘बागबासा विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बूथ के सामने शाम करीब पांच बजे काफी संख्या में मतदाता इधर-उधर खड़े दिखायी दिए। पीठासीन अधिकारियों ने मतदाताओं से कतार में खड़े होने और टोकन एकत्रित करने के लिए कहा ताकि वे पांच बजे के बाद वोट दे सकें। तब तक भाजपा के उत्तर त्रिपुरा जिला अध्यक्ष काजल दास अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कथित तौर पर पीठासीन अधिकारी को बूथ से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया और उनसे मारपीट की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पीठासीन अधिकारी पर हमला करने के लिए काजल दास समेत हमलावरों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। साथ ही कदमतला पुलिस थाने के प्राधिकारियों ने आरोपियों को एक नोटिस जारी किया है। मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़