रिपोर्ट का दावा, रहाणे-पुजारा ने की विराट कोहली की शिकायत, जय शाह को किया था फोन

rahane kohli
अंकित सिंह । Oct 1 2021 1:48PM

विराट कोहली के रवैये को लेकर कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों की नाराजगी की खबर तो रहती ही थी। इन सबके बीच एक और बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की हार विराट कोहली की कप्तानी के तौर पर एक गेम चेंजर साबित हुई है।

विराट कोहली की कप्तानी को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। कोहली के कप्तानी के तौर तरीकों पर सवाल उठते रहे है। लेकिन यह मुद्दा बड़ा तब बन गया जब खुद विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहने वाले खिलाड़ियों ने उनकी कप्तानी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। विराट कोहली के रवैये को लेकर कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों की नाराजगी की खबर तो रहती ही थी। इन सबके बीच एक और बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की हार विराट कोहली की कप्तानी के तौर पर एक गेम चेंजर साबित हुई है। इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी की आलोचना हुई साथ ही साथ उनके बयानों की भी खूब चर्चा हो। 

इसे भी पढ़ें: जिस तरीके से मैच जीते खुश हूं, मैक्सवेल ने शानदार प्रदर्शन किया: विराट कोहली

इन सबके बीच खबर यह है कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए थे। इतना ही नहीं, रिपोर्ट दावा कर रहे हैं कि दोनों खिलाड़ियों ने कोहली की कप्तानी पर आपत्ति जताते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह से सीधी बात की थी। इन दोनों खिलाड़ियों को फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा था। पुजारा ने जहां दोनों पारियों में 8 और 15 रन बनाए तो वहीं रहाणें ने पहली पारी में 49 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। मैच के बाद बल्लेबाजी पर निराशा जताते हुए कप्तान कोहली ने कहा था कि मानसिकता रन बनाने और रन बनाने के तरीके खोजने की होनी चाहिए। आप आउट होने के बारे में बहुत चिंतित नहीं हो सकते क्योंकि आप गेंदबाज को पूरी तरह से खेल में ला रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: RR के टीम निदेशक संगकारा बोले- हमारी टीम में आरोप प्रत्यारोप नहीं होता

यही बातें पुजारा और रहाणें को बुरी लगी और उन दोनों ने जय शाह को फोन किया और अपनी बात रखी जिसके बाद बीसीसीआई इस पूरे मामले में दखल देने का फैसला किया। इन दोनों खिलाड़ियों की शिकायत के बाद बीसीसीआई ने अन्य खिलाड़ियों से भी विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया मांगी थी। टीम का दौरा खत्म होने के बाद कार्रवाई का फैसला किया गया। माना जा रहा है कि विराट कोहली का T20 कप्तानी से हटना भी इसी फैसले के तहत हुआ होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़