रिंकू सिंह की तरह मंगेतर प्रिया सरोज ने खेला क्रिकेट, लगाए लंबे चौके और छक्के- Video

Priya Saroj
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 20 2025 3:44PM

प्रिया सरोज का क्रिकेट के मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन भी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, वाराणसी के शिवपुर मिनी स्टेडियम में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के लिए प्रिया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने बल्ला थामा और सलवार सूट में मैदान पर उतरकर उन्होंने सबको चौंका दिया।

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई की। दोनों की सगाई ने ने केवल क्रिकेट और राजनीति के गलियारों में हलचल मचाई है, बल्कि प्रिया का क्रिकेट के मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन भी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, वाराणसी के शिवपुर मिनी स्टेडियम में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के लिए प्रिया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची थीं। 

इस दौरान उन्होंने बल्ला थामा और सलवार सूट में मैदान पर उतरकर उन्होंने सबको चौंका दिया। पहली गेंद भले ही चूक गई लेकिन दूसरी गेंद पर उन्होंने बेहतरीन शॉट लगा दीं। उनका ये अंदाज कैमरे में कैद हो गया और वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। 

रिंकू और प्रिया की जोड़ी की केमिस्ट्री भी कमाल की है। हाल ही में रिंकू पहली बार अपनी होने वाली ससुराल पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। सास ने गुलाब की पंखुड़ियों से सजा थाल लेकर उनका स्वागत किया जबकि प्रिया शर्माते हुए मुस्कुरा रही थीं। रिंकू ने सास के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और परिवार ने गुलाब के फूलों के साथ उनका अभिनंदन किया। ये पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसने उनकी सादगी और पारिवारिक मूल्यों को उजागर किया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़