Rishabh Pant के फैंस के लिए अच्छी खबर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले कर सकती है वापसी

Rishabh Pant
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 7 2025 12:34PM

दरअसल, ऋषभ पंत फिट होने की राह पर है और वह 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज से पहले मैदान र दिख सकते हैं। पंत 25 अक्तूबर से शुरू होने वाले 2025-26 रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर में खेलते दिख सकते हैं।

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के फैंस के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, पंत फिट होने की राह पर है और वह 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज से पहले मैदान र दिख सकते हैं। पंत 25 अक्तूबर से शुरू होने वाले 2025-26 रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर में खेलते दिख सकते हैं।

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पिछले महीने दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा करते समय कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खेलते दिख सकते हैं। 

जुलाई के आखिर में इंग्लैंड दौरे के दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान पंत के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया था। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार है कि वह रिहैब के अंतिम चरण में हैं और इस हफ्ते के अंत में बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उनकी फिटनेस का आकलन किया जाएगा। तीन हफ्ते से भी ज्यादा समय पहले उनके पैर की प्लास्टर हटा दी गई थी और अब वह बिना किसी परेशानी के चल फिर रहे हैं। 

वहीं अगर मंजूरी मिल जाती है तो पंत के उनके दिल्ली टीम से जुड़ने की उम्मीद है। जो 15 अक्तूबर से हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के पहले दौर में खेलेगी। डीडीसीए को पंत के पहले राउंड में खेलने पर संदेह है। भारत-इंग्लैंड के चौथे टेस्ट मैच में क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में चोटिल होने से पंत मैदान से बाहर हैं। उन्हें चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। अगले  दिन पंत बल्लेबाजी के लिए लौटे, लेकिन विकेटकीपिंग नहीं कर सके। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 479 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन फिफ्टी भी शामिल हैं।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़