IND vs AUS: रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को मिली कैप्टेंसी, अजीत अगरकर ने बताया कारण

Shubman Gill And Rohit Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 4 2025 4:21PM

नवंबर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। जहां वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी वनडे स्क्वॉड का हिस्सा हैं। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा के कप्तानी पद से हटने का कारण भी बताया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। जहां वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी वनडे स्क्वॉड का हिस्सा हैं। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा के कप्तानी पद से हटने का कारण भी बताया है। उन्होंने कहा है कि, रोहित शर्मा को कप्तानी में बदलाव के बारे में बता दिया गया है।   

इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान होने से कुछ दिन पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रोहित उस समय टेस्ट टीम के भी कप्तान थे लेकिन चयनकर्ताओं ने गिल को टेस्ट की कप्तान सौंपने का मन बना लिया था। इससे पहले 2021 में विराट कोहली को भी कुछ इस तरह के दौर से गुजरना पड़ा था। कोहली ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया था और फिर बना कोई ठोस वजह के उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। 

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का कप्तान चुना गया है। श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया। चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा को वनडे कप्तान के पद से हटाने के फैसले का समर्थन किया। उनका मानना है कि तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान रखना असंभव है। उन्होंने कहा कि ये फैसला 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 

 

अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, हमें बहुत ज्यादा वनडे नहीं खेलने हैं और हमें अगले कप्तान को पर्याप्त समय देना होगा। रोहित शर्मा को कप्तान में बदलाव के बारे में बताया गया है। रोहित ने कप्तान बदलने का फैसला कैसे लिया, ये उनके और चयन समिति के बीच का मामला है। 

फिलहाल, वनडे मैच 19 से 25 अक्तूबर के बीच सिडनी, एडिलेड और मेलबर्न में खेले जाएंगे जिसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज होनी है।   

All the updates here:

अन्य न्यूज़