विजय हजारे ट्रॉफी में चमके ऋतुराज गायकवाड़, टूर्नामेंट में की शतकों की बारिश

Ruturaj gaikwad
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

विजय हजारे ट्रॉफी के हीरो के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ उभरे हैं। महाराष्ट्र की टीम के कप्तान के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार कप्तानी पारी खेली है। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

महाराष्ट्र की टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला दनादन रन बरसा रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ ने सौराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में शतक जड़कर रिकॉर्ड कायम कर दिया है। टूर्नामेंट ने ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार तीन शतक जड़े हैं। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नाम पर टूर्नामेंट में कुल चार शतक हुए है। उन्होंने इस रिकॉर्ड को बनाने के साथ ही भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की बराबरी कर ली है।

युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने क्वार्टर फाइनल में डबल सेंचुरी और सेमीफाइनल में शानदार शतक जड़ा था। अब फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 108 रनों की धमाकेदार पारी खेली है। उनकी पारी से टीम को फाइनल मुकाबले में मजबूती मिली है। फाइनल मुकाबले में 131 गेंदों पर ऋतुराज ने 108 रन बनाए। ओपनिंग करने उतरे कप्तान को पवेलियन लौटाने के बाद सौराष्ट्र की टीम ने राहत की सांस ली। ऋतुराज ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के जड़े थे। इस मैच में ऋतुराज ने अपना अर्धशतक 96 गेंदों पर ही पूरा कर लिया था। उन्होंने इसके बाद अपनी बैटिंग का रुख बदला और शतक लगाने के लिए अतिरिक्त 50 रन मात्र 29 गेंदों में जुटा लिए। ये उनके करियर का 15वां शतक रहा।

इस पूरे टूर्नामेंट में ऋतुराज का बल्ला दमदार तरीके से चला है। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने असम के खिलाफ 126 गेंदों पर 18 चौके और 6 छक्कों की मदद से 168 रन बनाए थे। ऋतुराज की इस धमाकेदार पारी की बदौलत टीम ने 350 रनों का विशाल स्कोर असम की टीम को दिया था। 

विजय हजारे ट्रॉफी में लगाए सबसे अधिक शतक

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी अब ऋतुराज गायकवाड़ बन गए है। रॉबिन उथप्पा और अंकित बावने ऋतुराज गायकवाड़ से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में 11-11 शतक जड़ चुके है। वहीं ये शतक विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ का 12वां शतक है। इस समय भी ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से दमदार तरीके से रन निकल रहे है। वर्तमान में जारी विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के आंकड़ों के मुताबिक बीते पांच मैचों में 220 की औसत से ऋतुराज गायकवाड़ ने 600 रनों का स्कोर खड़ा किया है। उनकी पारियों में चार शतक भी शामिल है। 

चेन्नई के अहम खिलाड़ी हैं ऋतुराज

ऋतुराज गायकवाड़ महेंद्र सिंह धोनी ने नेृतत्व वाली आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। टी20 क्रिकेट की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ 90 मैचों में 35 की औसत से 2836 रन बना चुके है। उनका स्ट्राइक रेट 134 का है। वो आईपीएल में भी शतक जड़ चुके है।

ऐसा रहा मैच का हाल

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ के शतक की मदद से महाराष्ट्र ने सौराष्ट्र की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 248 रनों का स्कोर खड़ा किया है। ऋतुराज की शतकीय पारी के साथ आजीम काजी ने 37 रन बनाए। सत्यजीत ने 27 रन की पारी खेली। वहीं सौराष्ट्र की तरफ से चिराग जानी ने दमदार हैट्रिक लेकर महाराष्ट्र की रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। जयदेव उनादकट ने भी एक विकेट झटका। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़