ऋतुराज गायकवाड़ खेलेंगे काउंटी चैंपियनशिप, टीम इंडिया की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने पर लिया फैसला

Ruturaj Gaikwad
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 10 2025 6:13PM

यॉर्कशायर ने ऋतुराज गायकवाड़ को काउंटी चैंपियनशिप में पूरे सीजन के लिए साइन किया है। गायकवाड़ आईपीएल 2025 के बीच में चोट के कारण से हट गए थे और टीम प्लेऑफ की रेस से न सिर्फ सबसे पहले बाहर हुई बल्कि आखिरी स्थान पर भी रही। हालांकि, उनके घरेलू प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में चुने जाने की उम्मीद थी लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हुआ।

 ऋतुराज गायकवाड़ को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। हालांकि, उन्होंने इंग्लैंड की उड़ान भरने की तैयारी कर ली है। टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी और ऋतुराज गायकवाड़ 22 जुलाई से इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में खेलते दिखेंगे। उन्होंने यॉर्कशायर ने काउंटी चैंपियनशिप में पूरे सीजन के लिए साइन किया है। गायकवाड़ आईपीएल 2025 के बीच में चोट के कारण से हट गए थे और टीम प्लेऑफ की रेस से न सिर्फ सबसे पहले बाहर हुई बल्कि आखिरी स्थान पर भी रही। हालांकि, उनके घरेलू प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में चुने जाने की उम्मीद थी लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हुआ। 

अब इस उभरते सितारे को इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिला है। 10 जून 2025 को यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने घोषणा की 28 वर्षीय भारतीय सलामी बल्लेबाज को 2025 सीजन के लिए विदेशी खिलाड़ी के रूप में साइन किया गया है। गायकवाड़ 22 जुलाई से सीजन के अंत तक यॉर्कशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप और मेट्रो बैंक वनडे कप में भी खेलेंगे। 

गायकवाड़ ने अपने बेहतरीन घरेलू और आईपीएल प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने 2016-17 रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और तब से महाराष्ट्र टीम की कप्तानी कर रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 41.77 है, जिसमें सात शतक शामिल हैं, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में 56.15 का औसत और 16 शतक उनकी क्षमता दर्शाती है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़