WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 का ऐलान, जानें किसे मिली जगह कौन हुआ बाहर?

South Africa team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 10 2025 5:20PM

टेम्बा बावुमा ने बुधवार 11 जून को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडिमय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। तेज गेंदबाजी की अगुवाई कैगिसो रबाडा करेंगे जबकि मार्को यानसेन और दाएं हाथ के लुंगी एनगिडी को भी टीम में शामिल किया गया है।

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बुधवार 11 जून को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडिमय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। तेज गेंदबाजी की अगुवाई कैगिसो रबाडा करेंगे जबकि मार्को यानसेन और दाएं हाथ के लुंगी एनगिडी को भी टीम में शामिल किया गया है। 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर अनुभवी केशव महाराज हैं। उनसे लॉर्ड्स की सूखी पिच पर निर्णायक टेस्ट में अहम भूमिका की उम्मीद है। तेज गेंदबाज डेन पैटरसन को जगह नहीं मिली है, जिन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट लिए थे। 

वहीं बल्लेबाज रियान रिकेल्टन ओपनिंग करते दिखेंगे। वह डब्ल्यूटीसी 2023-25 चक्र में साउथ अफ्रीका के टॉप स्कोरर रहे हैं। बावुमा भी उनसे बहुत पीछे नहीं हैं एडेन मार्करम ओपनिंग और ट्रिस्टन स्टब्स भी खेलते दिखेंगे। वियान मुल्डर तीसरे नंबर पर खेलते दिखेंगे। वह हाल ही में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ भी खेले थे।  

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

टेम्बा बावुमा, एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़