Sachin Tendulkar को एक साथ लॉर्ड्स में मिले दो सम्मान, म्यूजियम में लगी पूर्व दिग्गज की तस्वीर

Sachin Tendulkar
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Jul 10 2025 4:47PM

सचिन तेंदुलकर को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले लॉर्ड्स में सम्मानित किया गया। तेंदुलकर ने लॉर्ड्स म्यूजियम में लगी अपनी तस्वीर का अनावरण किया। इसके बाद लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में लगे बेल को बजाकर मैच का आगाज करने के संकेत दिए।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले लॉर्ड्स में सम्मानित किया गया। तेंदुलकर ने लॉर्ड्स म्यूजियम में लगी अपनी तस्वीर का अनावरण किया। इसके बाद लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में लगे बेल को बजाकर मैच का आगाज करने के संकेत दिए। 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच क्रिकेट के मक्का यानी लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उनका सम्मानित किया गया। लॉर्ड्स के म्यूजियम में सचिन की एक पुरानी तस्वीर लगाई गई है। 

मैच से पहले ही सचिन तेंदुलकर से ही इस तस्वीर का अनावरण कराया गया। तस्वीर यंग सचिन की है। इसमें वह भारत की पुरानी जर्सी में नजर आ रहे हैं। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड और एमसीसी ने भारतीय दिग्गज को उनके योगदान के लिए ये सम्मान दिया। सचिन ने लॉर्ड्स के मैदान पर 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने केवल 195 रन बनाए, जिसमें सर्वोच्च स्कोर 37 रन का रहा है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़