साई सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू है खास, विराट कोहली से लेकर इन दिग्गजों से है ये कनेक्शन

Sai Sudharsan
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Jun 20 2025 6:10PM

स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन को टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला है। जिस कारण 20 जून का दिन साई सुदर्शन के लिए खास बन गई है। हालांकि, ये तारीख भारतीय क्रिकेट इतिहास में भी खास है क्योंकि इस दिन 1-2 नहीं बल्किन 6 भारतीय खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया था। इनमें राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, विराट कोहली, अभिनव मुकुंद, प्रवीण कुमार और साई सुदर्शन शामिल हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस सीरीज से पहले स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन को टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला है। जिस कारण 20 जून का दिन साई सुदर्शन के लिए खास बन गई है। हालांकि, ये तारीख भारतीय क्रिकेट इतिहास में भी खास है क्योंकि इस दिन 1-2 नहीं बल्किन 6 भारतीय खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया था। इनमें राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, विराट कोहली, अभिनव मुकुंद, प्रवीण कुमार और साई सुदर्शन शामिल हैं। सुदर्शन को चेतेश्वर पुजारा ने डेब्यू कैप सौंपी और वह अब भारत की ओर से टेस्ट खेलने वाले 317वें खिलाड़ी बन गए हैं। 

राहुल द्रविड़ की बात करें तो उन्होंने 20 जून 1996 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में 164 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 286 पारियों में 52.31 की औसत और 42.5 की स्ट्राइक रेट से 13288 रन बनाए। टेस्ट में द्रविड़ ने 63 अर्धशतक के साथ ही 36 शतक भी जड़े। वह टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। 

वहीं पू्र्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी इसी दिन 20 जून 1996 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। दादा ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैचों की 188 पारियों में 7212 रन बनाए। 

20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 123 टेस्ट की 210 पारियों में 9230 रन बनाए। कोहली ने टेस्ट में 31 फिफ्टी और 30 सेंचुरी लगाई हैं। वह टेस्ट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। 

कोहली के साथ ही तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और अभिनव मुकुंद ने टेस्ट डेब्यू किया था। मुकुंद ने 7 टेस्ट की 14 पारियों में 320 रन बनाए। वहीं प्रवीण कुमार ने 6 टेस्ट की 11 पारियों में 27 सफलताएं प्राप्त की थीं। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल लिया।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़