टेस्ट टीम में चयन पर होने के बाद आया साई सुदर्शन का रिएक्शन, कहा- ये तो सिर्फ शुरुआत

Sai Sudharsan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 24 2025 8:37PM

साई सुदर्शन ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए जाने पर कहा कि, ये तो सिर्फ शुरुआत है। अभी उनकी कहानी में अभी बहुत कुछ बाकी है। सुदर्शन को घरेलू क्रिकेट, मौजूदा आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन और उनकी तकनीक निपुर्णता के आधार पर भारतीय टीम में जगह दी गई। उनकी तकनीकी समक्ष इंग्लैंड में मददगार साबित हो सकती है।

इंग्लैंड दौरे के  लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज  साई सुदर्शन ने शनिवार को इस मौके को अभिश्वसनीय करार दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि ये तो सिर्फ शुरुआत है। अभी उनकी कहानी में अभी बहुत कुछ बाकी है। सुदर्शन को घरेलू क्रिकेट, मौजूदा आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन और उनकी तकनीक निपुर्णता के आधार पर भारतीय टीम में जगह दी गई। उनकी तकनीकी समक्ष इंग्लैंड में मददगार साबित हो सकती है। 

वहीं टीम में चयन पर सुदर्शन ने कहा कि, मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के लिए देश के लिए खेलना ही बहुत बड़े सम्मान की बात है। ये बहुत शानदार विशेष और अविश्वसनीय अहसाह है। कोई भी खिलाड़ी जो क्रिकेट खेलना शुरू करता है, वह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है जो उसका अंतिम लक्ष्य होता है। सुदर्शन ने इस मुकाम तक पहुंचने में अपने माता पिता और रिश्तेदारों के योगदान को याद करते हुए कहा कि मुझे पता है कि मेरे माता-पिता आज खुश होंगे। मैंने अपने माता-पिता और भाई के साथ फेसटाइम पर बात की। मैं इसके लिए बहुत खुश हूं। कुछ पारिवारिक मित्रों और करीबी दोस्तों से भी बात की वे बहुत खुश थे और मैं उनके चेहरों पर ये देख सकता था। 

तमिलनाडु के बाएं हाथ का ये खिलाड़ी गुजरात टाइटंस में अपने कप्तान शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाने से भी काफी खुश है। गिल के साथ सुदर्शन ने कुछ आयु वर्ग का क्रिकेट खेला है। उन्होंने कहा कि मैं गिल के साथ क्रिकेट में आगे बढ़ने के दिनों का हिस्सा रहा हूं। मैंने पिछले चार सालों में उन्हें खेलते देखा है। इतना प्रतिभाशाली बल्लेबाज, इतना कुशल बल्लेबाज, कोई भी देख सकता है। सुदर्शन ने गुजरात की टीम में अपने सलामी जोड़ीदार के बारे में कहा कि, वह निश्चित रूप से देश को गौरवान्वित करेगा और देश के लिए महान चीजें करेगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़