Kerala Cricket League: संजू सैमसन पर बरसा खूब पैसा, नीलामी में सबसे मंहगे खिलाड़ी बने

Sanju Samson
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 5 2025 3:29PM

संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने उन्हें 26.60 लाख रुपये मेंअपने साथ जोड़ा है। इसके साथ ही वह लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। सैमसन का बेस प्राइस 3 लाख रुपये था। कोच्चि ने उन्हें रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा।

केरल के स्टार क्रिकेट संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने उन्हें 26.60 लाख रुपये मेंअपने साथ जोड़ा है। इसके साथ ही वह लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। सैमसन का बेस प्राइस 3 लाख रुपये था। कोच्चि ने उन्हें रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा। फ्रेंचाइजी ने 50 लाख के पर्स में से आधे से ज्यादा रकम सैमसन पर ही खर्च कर दी। 

केरल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में सैमसन पहली बार खेलते नजर आएंगे। इससे पहले दिसंबर 2024 में वायनाड में आयोजित तैयारी कैंप में शामिल न होने के कारण उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था। केरल अपने इतिहास में पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा। 

पिछले साल सैमसन को केरल क्रिकेट लीग का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया था। हालांकि, इंटरनेशनल मुकाबलों के चलते वह पहले सीजन में कोई मैच नहीं खेले थे। सैमसन को आखिरी बार आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। 18वें सीजन में चोट के कारण उन्होंने सभी मुकाबले नहीं खेले थे। ऐसे में रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली थी। संजू ने इस सीजन 9 मुकाबलों में करीब 36 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए थे। 

सैमसन केरल के साथी विष्णु विनोद को दूसरी सबसे ऊंची बोली मिली। एरीज कोल्लम ने विष्णु विनोद को 13.8 लाख रुपये में खरीदा। केरल के लिए पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर खेलने वाले अनुभवी ऑलराउंडर जलज सक्सेना को एलेप्पी रिपल्स ने 12.4 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़