Asia Cup 2025 IND vs OMAN: ओमान के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम में हो सकता है बदलाव, संजू सैमसन कर सकते हैं ओपन

Sanju samson
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 19 2025 4:24PM

9 सितंबर को भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला जाएगा। अबू धाबी में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिल सकता है। जहां बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ओपन कर सकते हैं। हालांकि, संजू अमूमन नंबर पांच पर खेलते हैं।

आज यानी 19 सितंबर को भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला जाएगा। अबु धाबी में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिल सकता है। जहां बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ओपन कर सकते हैं। हालांकि, संजू अमूमन नंबर पांच पर खेलते हैं। 

संजू सैमसन के अंतर्राष्ट्रीय टी20 के आंकड़े बताते हैं कि वे ओपनिंग में सबसे प्रभावशाली होते हैं। ओपनर के रूप में 14 पारियों में सैमसन ने 512 रन बनाए हैं। उनका औसत 39.4 और स्ट्राइक रेट 182.2 रहा है। टी20 इंटरनेशनल में उनका उच्चतम 111 रन है जो उन्होंने बतौर ओपनर ही बनाया है। वहीं नंबर पांच पर खेलते हु पांच पारियों में स्ट्राइक रेट 131.9 के साथ उन्होंने सिर्फ 62 रन बनाए हैं लिहाजा फर्क साफ है। 

भारत की मौजूदा ओपनिंग जोड़ी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया। लेकिन गिल का सतर्क खेल चर्चा में रहा। ओमान अपेक्षाकृत कमजोर टीम है। ये मुकाबा सैमसन को ओपनिंग में आजमाने का सबसे सही मौका देता है ताकि वह पावरप्ले में अपनी ताकत के मुताबिक खुलकर खेल सकें। 

अगर संजू सैमसन को ओपनिंग मौका मिलता है तो भारत गिल को नंबर तीन या चार पर भेज सकता है। जहां उनका एंकरिंग रोल मध्यक्रम को मजबूत कर सकता है। अभिषेक शर्मा ने ओपनिग में धमाका किया है। अभिषेक-संजू की जोड़ी पावरप्ले में टीम इंडिया के लिए सबसे आक्रामक विकल्प बन सकती है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़