T20 World Cup 2026 में बड़ा उलटफेर, सुरक्षा कारणों से Bangladesh बाहर, अब Scotland खेलेगा टूर्नामेंट

T20 World Cup 2026
प्रतिरूप फोटो
Instagram
एकता । Jan 25 2026 11:52AM

सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से अपना नाम वापस ले लिया है, जिसके बाद आईसीसी ने उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने की पुष्टि की है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में खेलने को असुरक्षित बताते हुए मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने के आईसीसी के फैसले को आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है। बोर्ड का मानना है कि अब उनके पास और कोई रास्ता नहीं बचा है। आईसीसी ने भी कन्फर्म कर दिया है कि अगले महीने भारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट में अब बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड खेलेगा।

शनिवार को बीसीबी ने कहा कि वे आईसीसी के आखिरी फैसले का सम्मान करते हैं, भले ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हों। जब आईसीसी ने मैचों को शिफ्ट करने या ग्रुप बदलने से मना कर दिया, तो बांग्लादेश के पास इसे मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। बीसीबी मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने बताया कि बोर्ड ने आखिरी वक्त तक हर मुमकिन कोशिश की थी, लेकिन बहुमत का फैसला उनके खिलाफ रहा।

क्या है पूरा विवाद?

बांग्लादेश का कहना है कि उनकी टीम के लिए भारत जाकर खेलना सुरक्षित नहीं है। इस बात को उनकी सरकार का भी समर्थन मिला है। हालांकि, हुसैन ने साफ किया कि अब वे इस फैसले के खिलाफ कोई अपील या कानूनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup से बाहर होगा Pakistan? Bangladesh के लिए PCB चीफ नकवी की ICC को खुली धमकी

अमजद हुसैन का बयान

अमजद हुसैन ने कहा, 'सरकार ने स्पष्ट कहा है कि भारत जाना हमारे खिलाड़ियों, पत्रकारों और स्टाफ के लिए सुरक्षित नहीं होगा। चूंकि आईसीसी मैच शिफ्ट करने को तैयार नहीं है और हम भारत जा नहीं सकते, इसलिए हमने इस फैसले को मान लिया है।'

बांग्लादेश के बाहर होने की बड़ी वजहें

आईसीस चेयरमैन जय शाह की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के बाद बांग्लादेश के बाहर होने पर मुहर लगी। बीसीबी ने मामले को विवाद सुलझाने वाली कमेटी के पास भी भेजा था, लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली।

बीसीबी ने दो मुख्य विकल्प रखे थे, बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका शिफ्ट किया जाए और दूसरा टीम को ग्रुप 'C' से किसी दूसरे ग्रुप में डाल दिया जाए, जिन्हें ठुकरा दिया गया।

इसे भी पढ़ें: तल्ख रिश्तों का असर Cricket पर, BCCI ने कहा- Pakistan से द्विपक्षीय सीरीज नामुमकिन

अंदरूनी तनाव का कारण

माना जा रहा है कि रिश्तों में कड़वाहट तब और बढ़ी जब बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 की टीम से बाहर करने को कहा। हालांकि इसका कोई सीधा लिंक साबित नहीं हुआ है, लेकिन माना जाता है कि इस घटना के बाद बांग्लादेश का रुख और कड़ा हो गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़