टीएनपीएल का सातवां सत्र जून-जुलाई के बीच, इस बार होगी खिलाड़ियों की नीलामी

Seventh season of TNPL
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

टीएनपीएल की संचालन परिषद की हाल में हुई बैठक में जो अहम फैसले किए गए उसमें खिलाड़ी की नीलामी कराना भी शामिल है। तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के सातवें सत्र का आयोजन जून-जुलाई 2023 के बीच किया जाएगा जिसमें खिलाड़ियों की मौजूदा ड्राफ्ट प्रणाली की जगह खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। टीएनपीएल की संचालन परिषद की हाल में हुई बैठक में जो अहम फैसले किए गए उसमें खिलाड़ी की नीलामी कराना भी शामिल है। तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। साथ ही 2023 में टीएनपीएल के अगले सत्र में अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को भी लागू करने का फैसला किया गया।

नीलामी में प्रत्येक टीम को 70 लाख रुपये की राशि मिलेगी। विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को स्वयं को 28 दिसंबर 2022 से 20 जनवरी 2023 के बीच पंजीकृत कराना होगा। टीएनपीएल की संचालन परिषद ने साथ ही फैसला किया कि वे शीर्ष परिषद को सिफारिश करेंगे कि अगर पंजीकरण के बाद कोई खिलाड़ी चोटिल होने, भारतीय टीम से जुड़ी प्रतिबद्धता और भारतीय क्रिकेट बोर्ड की अन्य प्रतिबद्धताओं के अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेता है तो बीसीसीआई के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली तमिलनाडु की टीम में उसे शामिल करने पर विचार नहीं किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़